---Advertisement---

किसानों का दल अंतर्राज्यीय प्रदर्शनी हेतु दिल्ली रवाना

Published On: November 29, 2025
---Advertisement---

अकोला। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा नई दिल्ली में दिनांक-27 नवंबर से 29 नवम्बर 2025 तक आयोजित 9th ईआईएमए अग्रीमच इंडिया, 2025 अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में जनपद आगरा से 50 किसानों का दल अन्तर्राज्यीय भ्रमण हेतु कार्यालय उप कृषि निदेशक ‌ जनपद आगरा से बस द्वारा रवाना हुआ। इस भ्रमण में जनपद के किसान भाई खेती की अन्य देशों से प्रदर्शन हेतु लाई गई नवीनतम तकनीक के यंन्त्रों का प्रदर्शन प्राप्त करने के साथ-साथ वैज्ञानिकों द्वारा नवीन तकनीकी का ज्ञान प्राप्त करेंगे और उस तकनीकी को अपनी खेती में प्रयोग करके अपनी‌ उपज बढ़ाएंगे। समय.समय पर कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत कृषकों को अनुसंधान संस्थानों का भ्रमण कराया जाता है और प्रशिक्षण देकर उनको जागरूक किया जाता है। किसानों के इस दल का नेतृत्व सलाहकार सलीम अली खां, बी टी एम अमित कुमार, एटीएम विशाल गंगवार द्वारा किया जा रहा है।

---Advertisement---

Leave a Comment