मलपुरा। ब्लॉक अकोला की ग्राम पंचायत मनियां स्थित प्रमुख संपर्क मार्ग पर बना पुल लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है। पुल का एक हिस्सा टूट जाने से ग्रामीणों को रोजमर्रा के आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि ग्रामीणों का सब्र अब टूटने लगा है और वे शीघ्र मरम्मत की मांग को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान ब्रज किशोर लवानिया ने बताया कि पुल की मरम्मत के लिए राजस्व विभाग में कई बार शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अभी तक न कोई जनसुनवाई हुई और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई। इससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने बताई समस्याएँ……
ट्रैक्टर व अन्य वाहनों का आवागमन लगभग बंद, जिसके चलते खेती-बाड़ी के कार्य बुरी तरह प्रभावित।
दैनिक आवागमन जोखिम भरा, विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को पुल पार करने में दिक्कत।
श्मशान घाट तक पहुंचना मुश्किल, जिससे अंतिम संस्कार जैसे संवेदनशील कार्यों में भी बाधा।
टूटा पुल बच्चों और ग्रामीणों के फिसलकर गिरने का खतरा बढ़ाता है, बड़ी दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है।
ग्रामीणों में गहरा रोष……..
घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण— बाबूलाल लवानिया, कृष्णकांत लवानिया, राममोहन लवानिया, बहादुर लवानिया, प्रेमचंद लवानिया, भोलू पाठक, पवनू पाठक, प्रताप लवानिया, गंगा प्रसाद लवानिया, सचिन, संतोष, प्रेम फौजदार, लक्ष्मण फौजदार, जसमत सिंह, निरोत्तम सिंह, जितेंद्र सिंह, मुरारी लाल बघेल, हीरा बघेल, सीताराम बघेल, सियाराम प्रजापति, मन्नू सिंह, राकेश सिंह, रमेश वाल्मीकि सहित कई अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर टूटे पुल का निरीक्षण किया और कड़ा विरोध जताया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि पुल निर्माण कार्य तुरंत शुरू किया जाए, ताकि क्षेत्र की बड़ी समस्या का समाधान हो सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ग्रामीणों की एक ही मांग़……..टूटा पुल बने और सुरक्षित आवागमन की सुविधा तुरंत बहाल की जाए।





