खेरागढ़। ग्राम न्यायालय खेरागढ़ को जल्द नई इमारत मिलेगी, जिसके लिए तहसील का राजस्व विभाग ने जमीन की तलाश प्रारंभ कर दी गई है। शुक्रवार दोपहर जिला जज संजय कुमार मालिक ने एडीजे नीरज कुमार बक्शी के साथ खेरागढ़ पहुंचे जहां एसडीएम ऋषि राव एवं तहसीलदार सतेंद्र सिंह के साथ सैंया रोड पर राजस्व विभाग द्वारा चिन्हित भूमि को देखने पहुंचे। जिला जज सुनील कुमार मलिक ने बताया कि खेरागढ़ ग्राम न्यायालय की भवन के लिए करीब साढ़े तीन एकड़ भूमि की आवश्यकता है। जिसकी राजस्व विभाग द्वारा तलाश की जा रही है। कुछ जमीन चिन्हित की गईं थी जिनका स्थानीय एसडीएम, तहसीलदार के साथ अवलोकन किया है। जमीन निश्चित होते ही भव्य इमारत का निर्माण किया जाएगा। जिला जज ग्राम न्यायालय खेरागढ़ भी गए जहां समस्त कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। वहीं अधिवक्ताओं से भी उन्होंने मुलाकात कर न्यायालय के कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
---Advertisement---
---Advertisement---





