आगरा। एत्माद्दौला क्षेत्र में रविवार रात कार सवार बदमाशों ने एक डॉक्टर से लूट की वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी। फिरोजाबाद में क्लीनिक से लौट रहे डॉक्टर को बदमाशों ने ओवरटेक कर ट्रांसयमुना फेस-वन स्थित आकाश हॉस्पिटल के पास रोक लिया। वारदात रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों ने डॉक्टर की कार को अचानक सामने से काटा और रुकते ही वाहन का शीशा तोड़ दिया। इससे पहले कि डॉक्टर कुछ समझ पाते, गिरोह के सदस्यों ने उनके गले से करीब दो तोले की सोने की चेन झटके से छीन ली। बदमाश कार की चाबी भी ले गए और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित डॉक्टर ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस मौके पर देर से पहुंची और उन्हें “टहलाते रहे।” हालांकि, एसीपी एत्माद्दौला का कहना है कि घटना की प्रारंभिक सूचना थाने तक नहीं पहुंची थी, लेकिन अब तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाल के दिनों में इसी तरह की घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी हुई है। राहगीरों को ओवरटेक कर रोकने और शीशा तोड़कर लूटपाट करने का यह नया तरीका कार सवार गिरोह द्वारा अपनाया जा रहा है।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है। इलाके के लोग सुरक्षा बढ़ाने और गश्त तेज करने की मांग कर रहे हैं।
आगरा में कार सवार गिरोह का आतंक, डॉक्टर से लूट, शीशा तोड़कर दो तोले की चेन छीन ले गए
Published On: December 1, 2025
---Advertisement---




