---Advertisement---

कमौनी ग्राम में स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं को लेकर किसानों ने उठाई आवाज

Published On: December 1, 2025
---Advertisement---
  • ग्रामीणों ने प्रशासन से की तत्‍काल कार्रवाई की मांग

बाह। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की ग्राम कमौनी इकाई ने गांवों में स्वच्छता, पेयजल और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही लापरवाही को लेकर गंभीर मुद्दे उठाए हैं। यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के कई गांवों में महीनों से सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मियों को सोमवार और शुक्रवार को प्रत्येक गांव में नियमित रूप से पहुंचकर सफाई करनी चाहिए, लेकिन यह व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित है। गांव मुकुटपुरा में स्कूल पर बनी पानी की टंकी की कई वर्षों से सफाई नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। इसी तरह प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिलने वाले लाभ से भी कई पात्र ग्रामीण अब तक वंचित हैं।

बाह–जैतपुर ब्लॉक में बने सामुदायिक शौचालयों में पानी और सफाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि सचिवालय में रजिस्ट्रार व लेखपाल की बैठने के दिन पहले तय हुए थे, लेकिन उनका समय-निर्धारण अभी तक नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित नहीं किया गया है, जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ रही आवारा गौवंश की समस्या पर भी चिंता जताई। उन्होंने मांग की कि प्रत्येक पंचायत से गौवंश एकत्र कर उन्हें गौशाला भेजने का कार्य तेजी से कराया जाए। यूनियन पदाधिकारियों रामजीलाल, राजीव, दीप सिंह, जितेंद्र यादव, शुभम यादव आदि ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। मंडल सचिव ने बताया कि ज्ञापन जल्द ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा।

---Advertisement---

Leave a Comment