---Advertisement---

RBS मैनेजमेंट टेक्निकल कैंपस में राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ आयोजन: एआई फंडामेंटल्स पर विशेषज्ञों ने साझा किए ज्ञान के नए आयाम

Published On: December 7, 2025
---Advertisement---

आगरा। राजा बलवंत सिंह मैनेजमेंट टेक्नीकल कैम्पस, खंदारी फार्म, आगरा में शनिवार को “AI Fundamentals: Understanding the Principles behind Intelligence” विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला के समापन समारोह का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) ए. एन. सिंह, मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. दिनेश शर्मा (एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर), श्री वी. के. सिंह (डीन, कॉर्पोरेट रिलेशन एवं प्लेसमेंट), डॉ. गुंजन सिंह (कार्यशाला समन्वयक व डीन, कंप्यूटर एप्लीकेशन), डॉ. के. के. शर्मा (डीन, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) एवं अभय शंकर मुदगल द्वारा मां सरस्वती व राजा बलवंत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों, संकाय सदस्यों और शोधार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के मूलभूत सिद्धांतों तथा शिक्षा, उद्योग और नवाचार में इसके बढ़ते योगदान से अवगत कराना था। निदेशक प्रो. (डॉ.) ए. एन. सिंह ने कहा कि एआई ने कंप्यूटर एप्लीकेशन शिक्षा में परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में अपनी अहम भूमिका स्थापित की है। एआई के माध्यम से छात्र प्रोग्रामिंग, एल्गोरिदम और सॉफ्टवेयर कॉन्सेप्ट को अधिक गति और सटीकता के साथ सीख रहे हैं। उन्होंने बताया कि एआई से डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, मशीन लर्निंग इंजीनियरिंग, क्लाउड, आईओटी जैसे नए करियर क्षेत्रों में अवसर तीव्रता से बढ़ रहे हैं।

मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. दिनेश शर्मा ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता को समझने के लिए इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल और सॉफ्टवेयर विषयों में दक्षता को आवश्यक बताया। उन्होंने मशीन लर्निंग सिद्धांत, डेटा संचालित निर्णय, न्यूरल नेटवर्क, आधारभूत एल्गोरिदम और स्वास्थ्य सेवा, बिजनेस, शासन व परिवहन क्षेत्र में एआई के वास्तविक उपयोगों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यशाला की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए डॉ. गुंजन सिंह ने बताया कि संस्थान ने एआई को पाठ्यक्रम में शामिल कर दिया है, जिससे छात्रों में समस्या समाधान क्षमता, कोडिंग, डेटा इंटरप्रिटेशन और डिज़ाइन थिंकिंग जैसी आवश्यक स्किल्स विकसित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि एआई छात्रों को चैटबॉट, वर्चुअल असिस्टेंट, स्मार्ट एप्स, साइबर सुरक्षा इंटेलिजेंस और प्रेडिक्टिव सिस्टम जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से परिचित करा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन सुप्रभा शर्मा ने किया
इस अवसर पर प्रो. डॉ. पंकज सक्सैना, प्रो. डॉ. डी. एस. यादव, प्रो. डॉ. के. के. गोयल, डॉ. प्रवीन सेंगर, मनोज चौहान, अमित कोहली, मयंक गौतम, ज्ञानेन्द्र तौमर, कुलदीप कुमार, सुप्रभा शर्मा, रजनीश कुमार, अंशिका सिंघल, शिवानी शर्मा, मनीकांत शर्मा, सुशील चौहान, रौबिल कुमार सहित अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

---Advertisement---

Leave a Comment