- बिहार के पर्यटक को वापस मिला महंगा फोन, पुलिस की कार्यशैली की हुई सराहना
आगरा। ताजमहल का दीदार करने आए बिहार के सिवान ज़िले के एक पर्यटक डॉ. इक़बाल को उस वक्त बड़ी राहत मिली जब उनका iPhone 13 गायब होने के कुछ ही देर बाद आगरा की पर्यटन पुलिस ने उन्हें सुरक्षित लौटा दिया। पर्यटक ने पुलिस की इस तत्परता, संवेदनशीलता और पेशेवर कार्रवाई की जमकर सराहना की।
सूचना मिलते ही थाना पर्यटन की QRT टीम (Quick Response Team) तुरंत अलर्ट मोड में आ गई। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए सीसीटीवी कैमरे खंगाले और सर्विलांस टीम को सक्रिय किया। कुछ ही देर में फोन की लोकेशन ट्रेस हो गई। पर्यटन पुलिस ने आईफोन 13 को सुरक्षित बरामद कर पर्यटक डॉ. इक़बाल को सौंप दिया। फोन वापस पाकर पर्यटक डॉ. इक़बाल के चेहरे पर मुस्कान आ गई, जो पर्यटन पुलिस की मेहनत और मुस्तैदी की गवाही देती नज़र आई। उन्होंने आगरा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की जमकर तारीफ की। इस कार्रवाई में QRT टीम के एसआई आबिद अली और हेड कांस्टेबल ज्ञानेंद्र की भूमिका महत्वपूर्ण रही।





