फतेहाबाद। मंगलवार को ब्लॉक कार्यालय फतेहाबाद में सहायक विकास अधिकारी नरेंद्र बघेल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायतों में स्थापित हैंडपंप व टीटीएसपी की स्थलवार सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ग्रीन चौपाल के गठन व की गई कार्रवाई की प्रगति पर भी चर्चा की गई। ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों में ई-रिक्शा के माध्यम से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन से प्राप्त राजस्व को ओएसआर खाते में जमा करने की स्थिति की समीक्षा की गई। ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। बैठक में केयरटेकर/पंचायत सहायकों के मानदेय, ग्राम पंचायत सदस्यों को माह नवंबर 2025 तक के बैठक भत्ते, पंचायत सचिवालय, सामुदायिक शौचालय और आरआरसी सेंटरों पर केयरटेकर की तैनाती सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। निर्देश दिए कि ई-रिक्शा के माध्यम से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कर कचरे का पृथक्करण अनिवार्य रूप से कराया जाए। इसके साथ ही जन सेवा केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध सेवाओं, वर्ष 2024-25 के ऑडिट, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर वाल पेंटिंग, मासिक जन्म-मृत्यु विवरण, जल जीवन मिशन की पाइपलाइन से क्षतिग्रस्त गलियों की सूचना, वर्ष 2025-26 में निर्मित शौचालयों की प्रगति रिपोर्ट तथा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की भी समीक्षा की गई। बैठक में सचिव संदीप कुमार, राहुल परिहार, रितु यादव, नसीम अहमद, विनोद कुमार, सुजाता झा, हरिश्चंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
---Advertisement---
---Advertisement---





