फतेहपुर सीकरी। विकास खंड फतेहपुर सीकरी के प्राथमिक विद्यालय निनवाया में कक्षा 5 में अध्ययनरत मेधावी छात्र गौरव इंदौलिया निवासी निनवाया ने अपनी प्रधानअध्यापिका वंदना सीतलानी के कुशल मार्गदर्शन व मेहनत के परिणामस्वरूप हाल ही में आयोजित हुई विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा के प्रथम चरण में ही उत्तीर्ण होकर विद्यालय परिवार विकास खंड व परिवार का नाम रोशन किया है। छात्र के विद्याज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर विद्यालय परिवार ने छात्र का जोरदार स्वागत किया ।
छात्र इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी रंजन गुप्ता, टीम ए आर पी, प्र 0 अ 0 वंदना सीतलानी व समस्त विद्यालय परिवार ने छात्र शुभकामनाएं देते हुए अग्रिम मैंस परीक्षा में सफल होने किए लगन के साथ पढ़ाई करने को प्रेरित किया।
विद्याज्ञान परीक्षा में छात्र ने किया विद्यालय का नाम रोशन, छात्र का किया स्वागत
Published On: December 10, 2025
---Advertisement---




