आगरा। साइबर अपराधों से निपटने में जगदीशपुरा पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक पीड़ित को ठगी के ₹30,000 वापस दिलाए हैं। साइबर हेल्प डेस्क और सोशल मीडिया एनालिसिस की मदद से पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा किया और पीड़ित की राशि सुरक्षित खाते में वापस करा दी।
कैसे हुई ठगी
घटना 19 मई 2025 की है, जब एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को उसकी दोस्त बताकर एक अज्ञात महिला ने उसे धोखे में ले लिया। बातचीत के दौरान आरोपी ने पीड़िता को बहलाकर उसके खाते से ₹30,000 निकलवा लिए। शिकायत NCRP पोर्टल पर दर्ज कराए जाने के बाद जगदीशपुरा पुलिस साइबर सेल टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की
।
थाना जगदीशपुरा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार और साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी एस.आई. मंदन तिवारी ने तकनीकी विश्लेषण, सोशल मीडिया अकाउंट ट्रैकिंग और लेनदेन की जांच कर मामले का सुराग जुटाया। जांच के बाद 8 दिसंबर 2025 को पुलिस ने पीड़ित के खाते में पूरे ₹30,000 वापस करा दिए।
पीड़िता ने पुलिस टीम का जताया आभार
राशि वापस मिलने पर पीड़िता ने थाना जगदीशपुरा पुलिस और साइबर हेल्प डेस्क टीम का धन्यवाद व्यक्त किया और सराहना की कि समय रहते पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया।
पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, थाना जगदीशपुरा, एस.आई. मंदन तिवारी, प्रभारी साइबर हेल्प डेस्क।





