WhatsApp यूजर्स को झटका, 2024 में कंपनी खत्म कर देगी फ्री स्टोरेज देना; जान लीजिए ये जरूरी बातें!!


अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए जो WhatsApp नये-नये फीचर्स पर काम कर रहा है, वही अपने यूजर्स को नये साल में झटका देने जा रहा है.

जी हां, वॉट्सऐप, साल 2024 की शुरुआत में एक ऐसा कदम उठाने जा रहा है, जो यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आने वाला.


दरअसल, वॉट्सऐप ने मन बना लिया है कि वह यूजर्स को फोटो और चैट्स सेव करने के लिए जो फ्री स्टोरेज की सुविधा देता है, वह खत्म कर दी जाएगी. वॉट्सऐप डेटा, साल 2024 की शुरुआत से आपके Google ड्राइव स्टोरेज में गिना जाने लगेगा, जबकि एंड्रॉइड पर बीटा वॉट्सऐप यूजर्स को इसी महीने से बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा. एंड्रॉइड पर लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा वर्जन में एक मैसेज देखा गया है. पॉप अप हो रहे इस मैसेज में कहा गया है कि वॉट्सऐप पर बैकअप अगले कुछ महीनों में आपके Google ड्राइव स्टोरेज का उपयोग करना शुरू कर देगा.

यह मैसेज इस सप्ताह एंड्रॉइड पर वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.26.7 पर आ रहा है. वॉट्सऐप में एक स्टोरेज रीव्यू ऑप्शन भी है जो यूजर्स को बताएगा कि उनका वॉट्सऐप डेटा पहले से ही कितनी स्टोरेज का उपयोग कर रहा है. यह ध्यान रखना जरूरी है कि यूजर बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के अपने डेटा का बैकअप लेना जारी रख सकते हैं, जब तक कि उनके पास अपने Google अकाउंट में शामिल 15GB मुफ्त क्लाउड स्टोरेज या Google One जैसे किसी अतिरिक्त खरीदे गए स्टोरेज के भीतर स्टोरेज उपलब्ध है. वॉट्सऐप ने नोट में यह भी बताया है कि लोगों को अपने वॉट्सऐप डेटा स्टोरेज को मैनेज करना शुरू करना होगा या अपने सभी डेटा को रखने के लिए Google ड्राइव के लिए अतिरिक्त भुगतान करने के लिए तैयार रहना होगा. Google ड्राइव प्लान 100GB से शुरू होती हैंऔर यदि आपके पास बहुत से फोटो और वीडियो हैं, तो ड्राइव स्टोरेज में इंवेस्ट करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *