आगरा, 11 दिसंबर। नमक की मंडी में सर्राफा की दुकान से तीस किलो चांदी लेकर करीब चालीस दिन से फरार चल रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर चांदी बरामद कर ली।
पुलिस के अनुसार, नमक की मंडी स्थित एक दुकान पर अर्जुन नामक युवक काम करता था। विगत 25 अक्टूबर को अर्जुन धर्मकांटे पर 30 किलो चांदी की तोल कराने गया था। मगर, तोल कराने के बाद वापस दुकान पर नहीं लौटा। सर्राफा कारोबारी ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
तब से कारीगर फरार चल रहा था। सोमवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान कारीगर को पीपल गेट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चांदी बरामद कर ली।
आरोपी ने बताया कि चांदी की तोल कराने के बाद उसकी नीयत खराब हो गई। वह चांदी लेकर भाग गया। उसने कई जगह पर चांदी बेचने का प्रयास किया, लेकिन बिल न होने के कारण किसी ने चांदी नहीं खरीदी। आज वह बाजार में चांदी बेचने के लिए बात करने जा रहा था, तभी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल दिया।