रोडवेज बस चला रहे ड्राइवर को हार्टअटैक:नोएडा में 50 की स्पीड में चलती बस ने 5 को रौंदा, 3 की मौत; ड्राइवर की हालत गंभीर

ग्रेटर नोएडा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। दनकौर थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। ड्राइविंग के दौरान बस ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया और बस की रफ्तार तेज हो गई।

जिसकी वजह से भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


कैसे और कहां पर हुआ हादसा


मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मंडी श्याम नगर की है। बताया जा रहा है कि एक बस वहां से गुजर रही थी। चलती बस के दौरान ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया और उसका संतुलन बिगड़ गया। जिसकी वजह से एक्सीलेटर पर पांव का दबाव बढ़ गया और बस की स्पीड तेज हो गई। बस के आगे एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और कुछ बाइक थी। जिनमें टक्कर लग गई।


दो लोगों की मौके पर मौत


इस भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। इस घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है, लेकिन पुलिस बल यातायात को सामान्य करवाने में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर को हार्ट अटैक आने की वजह से यह हादसा हुआ। दनकौर कोतवाली पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दनकौर के मंडी श्याम नगर में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, मंडी श्याम नगर में रोडवेज बस ने गाड़ी में टक्कर मार दी। घटना में दो लोगों की मौत हो गईं। जबकि तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसीपी सुशील गंगाप्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया की मौके पर पुलिस मौजूद है जांच पड़ताल की जा रही है इस घटना में दो लोगो की मौत हुई पहचान की जा रही है। बताया गया है कि रोडवेज बस के ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया था। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर गाड़ी से जा टकराई, जिसके बाद यह घटना हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *