18 दिसंबर को, प्रधान मंत्री मोदी बराकी जिले में जीत की घोषणा के साथ चुनावी बिगुल बजाएंगे

जो चार जिलों: बदाही, जवानपुर, मिर्ज़ापुर और वाराणसी की सीमाओं पर स्थित है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय काशी दौरा राजनीतिक लिहाज से भी खास होगा. 18 दिसंबर को, प्रधान मंत्री मोदी बराकी जिले में जीत की घोषणा के साथ चुनावी शंखनाद बजाएंगे, जो चार जिलों: बदाही, जवानपुर, मिर्ज़ापुर और वाराणसी की सीमा पर स्थित है। इन तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री अपना पहला सार्वजनिक संबोधन करेंगे. वह काशी में 14 और गोरखपुर में 13 लोकसभा सीटें भी जीतना चाहते हैं।

उनके हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं में मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, चित्रकूट, कानपुर, गाजियाबाद सहित कई जिलों को सौगात मिलेगी। हाल ही में अनुच्छेद 370 पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के जरिये भी पीएम विपक्ष पर निशाना साध सकते हैं।

तीन राज्यों में जीत ने के बाद मिशन-2024 में जुट चुकी भाजपा की ओर से उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली रैली सोमवार को होगी। जनसभा में एक लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। सेवापुरी विधानसभा मिर्जापुर, भदोही और जौनपुर की सीमा से लगा हुआ है, ऐसे में पीएम की इस जनसभा में इन जिलों के कार्यकर्ताओं को जोड़कर सीधा संदेश देने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा काशी क्षेत्र की 14 लोकसभा सीटों को साधने के लिए उन सभी परियोजनाओें को शामिल किया गया है।

दरअसल, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को गाजीपुर, घोसी, जौनपुर, आजमगढ़, लालगंज सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भाजपा का यह फोकस है कि जीती हुई सीट पर जीत का अंतर बढ़ाया जाए और हारी हुई सीट को हर हाल में अपने कब्जे में किया जाए। उधर, विधानसभा चुनाव 2022 में गाजीपुर, भदोही, चंदौली, गंगापार, यमुनानगर, कौशांबी की 16 विधानसभा सीट भाजपा के हाथ नहीं आई थी। पूर्वांचल की सियासी धूरी बनारस में पीएम की जनसभा के जरिये भाजपा माहौल बनाने की तैयारी में है। बरकी की जनसभा में भाजपा नई रणनीति के साथ चुनावी समर में उतरने की तैयारी में है।

काशी की धरा से प्रदेश भर को सौगात
पीएम मोदी जनसभा के मंच से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन प्रयागराज, कानपुर और गाजियाबाद को भी जोड़ेगी। इसके अलावा चंदौली के न्यू डीडीयू से नई डेडीकेटेड फ्रेड कॉरिडोर पर मालगाड़ी का संचालन करेंगे। दोहरीघाट मऊ के बीच मेमो ट्रेन को भी इसी मंच से रवाना करेंगे। बलिया-गाजीपुर सिटी खंड के रेलवे लाइन के दोहरीकरण, देवरिया में पेट्रोलियम ऑयल सुविधाओं का विस्तारीकरण, चित्रकूट में सोलर पार्क, मीरजापुर में पेट्रोलियम ऑयल टर्मिनल की सौगात भी शामिल है।

25 घंटे काशी में रहेंगे मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को गुजरात के सूरत से करीब तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और करीब साढ़े तीन बजे नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे।

शाम करीब 5:15 बजे वह नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे। 18 दिसंबर को सुबह करीब 10:45 बजे प्रधानमंत्री स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे। यहां यज्ञ के समापन में शामिल होने के बाद करीब 11:30 बजे एक सार्वजनिक समारोह में इसका उद्घाटन करेंगे। दोपहर करीब 1 बजे सेवापुरी के बरकी गांव में प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करने से पहले वे 19,150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बरकी में जनसभा के बाद हेलिकॉप्टर से बाबतपुर जाएंगे और फिर वहां से दिल्ली वापसी।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे अगवानी
पीएम मोदी की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर में वाराणसी पहुंच जाएंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद दोनों ही पीएम मोदी के कार्यक्रम में साथ रहेंगे। काशी तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी पीएम के कार्यक्रम के लिए वाराणसी पहुंचे हैं।

बरेका में 21वीं बार ठहरेंगे पीएम, बनारसी पान खाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रात्रि विश्राम के लिए बनारस रेल कारखाना (बरेका) के गेस्ट हाउस के कमरा नंबर-12 और 13 को खास तैयार किया गया है। पीएम मोदी जब भी अपने संसदीय क्षेत्र में रात रुकते हैं तो बरेका के गेस्ट हाउस में ही रुकते है। पहली बार दिसम्बर 2014 में वे यहां ठहरे थे और पिछली बार जुलाई 2023 में रुके थे। बरेका में पीएम 21वीं बार रात बिताएंगे। पीएम का मेन्यू भी तैयार है और इसमें बनारसी पान को भी शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *