विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत इस दुखद समय में कुवैत सरकार और लोगों के साथ खड़ा है।” शेख नवाफ को कुवैत में विशाल भारतीय प्रवासी समुदाय हमेशा याद रखेगा।
देश के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भारत सरकार की तरफ से कुवैत पर गए हैं। बता दें कि Kuwait: के अमीर शेख नवाफ का निधन हो गया है। शेख नवाफ के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, PM मोदी के विशेष दूत के रूप में रविवार को कुवैत के लिए रवाना हुए।
विदेश मंत्रालय ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि हरदीप पुरी कुवैत के नए अमीर शेख मेशाल अल अहमद अल जबर अल सबा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत संवेदना पत्र सौंपेंगे।
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
बता दें कि भारत-कुवैत संबंधों को बढ़ावा देने में शेख नवाफ की अहम भूमिका रही। शेख नवाफ का 86 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘भारत, कुवैत की सरकार और वहां के लोगों के इस दुख में साथ है। कुवैत में विशाल भारतीय प्रवासी समुदाय शेख नवाफ को हमेशा याद रखेगा।’ भारत ने दिवंगत नेता के सम्मान में रविवार को ही राजकीय शोक की घोषणा कर दी है।
‘शेख नवाफ के रूप में कुवैत ने खोया दूरदर्शी नेता’
विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘शेख नवाफ के रूप में कुवैत ने एक दूरदर्शी नेता को खो दिया है। भारत की सरकार और भारत के लोग 16 दिसंबर को कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल जबर अल सबा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। दिवंगत अमीर के नेतृत्व में भारत और कुवैत के मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंध बने रहे। वह दोनों देशों के लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए दृढ़ थे।’