Lalan Singh के इस्तीफे को लेकर अटकलें तेज, JDU में होगा ‘बड़ा खेला’? Nitish Kumar के मंत्री ने बता दी सारी बातें

Bihar Politics जनता दल यूनाइटेड में सियासी उथल-पुथल मची हुई है। किसी भी वक्त कोई बड़ा फैसला हो सकता है। ललन सिंह भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इस बीच नीतीश कुमार के मंत्री श्रवण कुमार ने सबकुछ साफ-साफ बताया है। जदयू में कुछ बड़ा होने वाला है के सवाल पर उन्होंने कहा है कि सबकुछ बैठक में तय होगा।


डिजिटल डेस्क, पटना। Lalan Singh News जनता दल यूनाइटेड में सबकुछ ठीक नहीं है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि पिछले कुछ दिनों से चल रही सियासी अटकलें इस बात की गवाह हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह की इस्तीफे की खबरों को लेकर अटकलबाजी का दौर भी जारी है। माना जा रहा है कि 29 दिसंबर को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा फैसला हो सकता है। इस बीच मंत्री श्रवण कुमार ने काफी कुछ क्लियर कर दिया है।


पत्रकारों के सवाल कि क्या जदयू में कुछ बड़ा होने वाला है?

इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जदयू में हमेशा बड़ा ही होता है, जदयू में कुछ भी छोटा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जेडीयू का दायरा आज बढ़ता जा रहा है। जदयू के नेता नीतीश कुमार की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

ललन सिंह के इस्तीफे की खबरों पर क्या बोले मंत्री?
पत्रकारों ने जब ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर सवाल पूछा तो श्रवण कुमार ने कहा कि यह बैठक में तय होता है। वहां बड़े नेता सारे फैसले करेंगे। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ही सबकुछ तय होगा। हम तो एक सदस्य की हैसियत से वहां जा रहे हैं। अगर कोई एजेंडा आएगा तो उस पर बातचीत होगी।

विजय चौधरी ने क्या कहा था?
इससे पहले कल विजय चौधरी ने ललन सिंह के इस्तीफे पर अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था कि अभी तय पार्टी में ऐसी कोई चर्चा नहीं है और ना ही इस्तीफे की किसी को जानकारी है। इस दौरान उन्होंने सुशील मोदी के दावे पर भी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें बीजेपी नेता ने कहा था कि ललन सिंह लालू यादव से नजदीकी भारी पड़ेगी। विजय चौधरी ने कहा था कि इसमें कोई सच्चाई नहीं और बेफिजूल की बात है।


बिहार में सियासी उलटफेर की अटकलें तेज हो गई हैं। खासतौर से सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड में जिस तरह की हलचल है, उससे सियासी पारा चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं और माना जा रहा है कि अगले 48 घंटे में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। ऐसी भी खबर है कि नीतीश दिल्ली दौरे के दौरान कुछ बड़े नेताओं के साथ अनशेड्यूल्ड मीटिंग भी कर सकते हैं। अटकलों का बाजार इसलिए गर्म है कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से नाराज चल रहे हैं। वहीं जनता दल यूनाइडेट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफा देने और नीतीश द्वारा पार्टी की कमान खुद अपने हाथों में लेने की संभावना से जुड़ी खबरों की चर्चा भी सियासी गलियारों में हो रही हैं।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल
नीतीश की नाराजगी की वजह विपक्षी गठबंधन में उचित तवज्जो नहीं मिलना है। न तो प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर गठबंधन में अब तक उन्हें पसंद किया जा रहा है और न ही विपक्षी गठबंधन के संयोजक के तौर पर उनका नाम आगे आ रहा है। इसलिए नीतीश का नाराज होना स्वाभाविक है। नीतीश कुमार 28 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद 29 दिसंबर को नीतीश राष्ट्रीय कार्यकारिणी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे।

ललन सिंह और लालू-तेजस्वी से नाराजगी
सियासी उलटफेर की अटकलों के बीच नीतीश कुमार अपनी पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह से इसलिए नाराज हैं कि अध्यक्ष रहते वे उन्हें पीएम उम्मीदवार नहीं बनवा पाए। वहीं लालू से नीतीश की नाराजगी की ये वजह बताई जा रही है कि उन्होंने इंडिया गठबंधन की पीएम उम्मीदवार के लिए उनके नाम का प्रस्ताव नहीं रखा। अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ललन सिंह पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं और नीतीश खुद पार्टी की कमान संभाल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक विपक्षी गठबंधन इंडिया से भी जनता दल यूनाइटेड बाहर हो सकता है।

नीतीश की एनडीए में वापसी संभव नहीं-गिरिराज
उधर, बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी अब संभव नहीं है। बीजेपी का दरवाजा उनके लिए बंद है। गिरिराज ने कहा कि नीतीश कुमार ने कुर्सी के चलते पलटते-पलटते अपने पूरे व्यक्तित्व को ही जमीन में मिला दिया। वहीं सुशील मोदी का कहना है कि नीतीश का यह स्वभाव है कि वे रह रहकर नाराज हो जाते हैं। आखिर राहुल गांधी को क्यों फोन करना पड़ा? पटना में प्रचार किया गया था कि वे विपक्षी गठबंधन के संयोजक बन सकते हैं। लेकिन लालू और तेजस्वी ने भी उनके नाम का प्रस्ताव नहीं रखा।

एनडीए में शामिल कराने के लिए मैं पैरवी करूंगा-कुशवाहा
दूसरी ओर आरएलजेडी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि अगर नीतीश के एनडीए में शामिल होने की बात होगी तो इसका फैसला बीजेपी को करना है लेकिन मैं इसके लिए उनकी पैरवी जरूर करूंगा। उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि एनडीए छोड़कर आरजेडी के साथ जाना उनका आत्मघाती कदम था।

अचानक फैसला लेते हैं नीतीश कुमार
अब सारी निगाहें नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर टिकी हुई है। क्योंकि नीतीश कुमार अचानक फैसले लेकर लोगों को हैरत में डालने के लिए जाने जाते हैं। 2022 में भी जब उन्होंने एनडीए का साथ छोड़ा था तब आखिरी वक्त तक बीजेपी के लोग भी उनके इस मंशा को भांप नहीं पाए थे। हो सकता है इस बार भी नीतीश कुमार ने कोई फैसला कर लिया हो और आखिरी वक्त तक उसके बारे में कुछ भी खुलासा करना नहीं चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *