ताजमहल के बारे में 7 इंटरेस्टिंग फैक्ट
प्यार की निशानी ताजमहल का निर्माण 22 साल में हुआ था.
ताजमहल का निर्माण शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल के लिए करवाया था.
ताजमहल के निर्माण का कार्य 20,000 से अधिक मजदूरों ने किया था.
उस समय ताजमहल के निर्माण में 3.2 करोड़ रुपए का खर्च हुए थे.
ताजमहल के निर्माण सामग्री को 1,000 हाथियों के जरिए लाया गया था.
ताजमहल की वास्तु शैली में फारसी, तुर्क, भारतीय एवं इस्लामी वास्तुकला का मिश्रण है.
ताजमहल के निर्माण के लिए तिब्बत से नीला रत्न, श्रीलंका से पन्ना और क्रिस्टल को चीन से लाया गया था.