देश में ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। अगर आप भी इस फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं। तो आपको बता दें कि सरकार के द्वारा एक ऐसा हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, जो आपकी से पूरी सहायता करता है ।
आखिर जानिए क्या है Cyber Crime ?
देश में लगातार बढ़ती टेक्नोलॉजी ने हमारे कई कामों को सरल किया है, वहीं दूसरी ओर हमें टेक्नोलॉजी के कारण भारी कष्टों का सामना भी करना पड़ जाता है। ऑनलाइन पेमेंट करते समय हम बहुत सावधानियां बरतते हैं, क्योंकि हमारी एक गलती से हमारी जीवन की कमाई किसी और के हाथ में भी जा सकती है। आपको बतादें कि, ऑनलाइन पेमेंट में धोखाधड़ी होने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है।
अगर आप एक लिंक पर क्लिक कर दें, तो आपके जीवन भर की जमा पूंजी तक गायब हो सकती है। आए दिन आप सभी online fraud की खबरों को देखते हैं, आइए हम आपको बताते हैं कि ऑनलाइन फ्रॉड में आप किस तरह अपने पैसे बापिस प्राप्त कर सकते हैं?
जानें online fraud की शिकायत दर्ज कैसे करें?
केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा ऑनलाइन ठगी या साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। online fraud होने पर आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। online fraud की शिकायत आप केंद्रीय गृह मंत्रालय के नेशनल हेल्पलाइन नंबर 155260 पर दर्ज कर सकते हैं। जैसे ही आपके साथ कोई online fraud होता है, तुरन्त आप इस नंबर पर कॉल करे। तथा उसके बाद आप मंत्रालय की cyber portal के https://cybercrime.gov.in/ पर भी अपनी complaint दर्ज करवा सकते हैं।
जानें किस समय और कैसे करें शिकायत दर्ज ?
जब भी आपके साथ ऑनलाइन ठगी जैसी कोई भी घटना होती है, तब आप जितना जल्दी रिपोर्ट करेंगे, साइबर टीम उतनी जल्दी एक्शन लेगी। ऑनलाइन ठगी के शुरूआती 2-3 घंटे काफी अहम होते हैं। आप जितनी जल्दी शिकायत दर्ज करते हैं, उतना ज्यादा पैसे वापस आने की संभावना बढ़ जाती है।
हेल्पलाइन कैसे काम करती है?
जैसे ही ऑनलाइन ठगी की सूचना आप साइबर टीम को देतें है, साइबर टीम सक्रिय हो जाती है। सर्वप्रथम आप अपनी बैंक से संपर्क करके जिस खाते में पैसे ट्रांसफर हुए होते हैं, उस खाते को आप होल्ड पर डालवा दें। इससे जिसने भी आपके साथ fraud किया है, वो आपके पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। वह criminal न ही कोई Transaction कर सकेगा और न ही अपने खाते से आपका पैसा निकाल पाएंगे।
जानिए आप आईडी को सिक्योर कैसे कर सकते हैं?
आपको बता दें कि ऑनलाइन पेमेंट करना जितना सरल है, उससे अधिक इसमें fraud होने की संभावना भी है। कहा जाता है न कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी…।
online Transaction करते समय आपको अधिक केंद्रित रहकर ही कोई पेमेंट करनी चाहिए । अधिकत्तर देखा गया है कि फोन में बैंक ऑफर को लेकर मैसेज भेजता हैं, जिसमें link पर click करने के लिए कहा जाता है। यह online fraud करने का एक नया तरीका है, इसमें आपको सावधान रहना बहुत आवश्यक है।
Cyber fraud से बचाव के लिए आपको अपने खाते को पासवर्ड से सुरक्षित रखना है, साथ ही अपने खाते की जानकारी किसी के भी साथ साझा नहीं करना चाहिए। अपने मोबाइल में आने वाले otp किसी से साझा नहीं करना चाहिए। तथा कोई भी online Transaction करते वक्त अपने खाते में होने वाली हर गतिविधि पर ध्यान देना आवश्यक है ।