ये हैैं सीएम योगी आदित्यनाथ के कुछ जरूरी तथ्य

योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 में उत्तराखण्ड में हुआ था। योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है।

योगी हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं, जो हिन्दू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है।

योगी M.sc की पढ़ाई के दौरान गुरु गोरखनाथ पर शोध करने गोरखपुर गए वहां गोरक्षनाथ पीठ के महन्त अवैद्यनाथ की दृष्टि इन पर पड़ी और सन् 1994 में ये पूर्ण रूप से संन्यासी बन गए ।

सन्यासी बनने के बाद इनका नाम अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ रख दिया गया।

योगी देश की बारहवीं लोक सभा (1998-99) के सबसे युवा सांसद रहे। योगी आदित्यनाथ 5 बार सांसद रह चुके है। सांसद बनने पर योगी ने संस्कृत में शपथ ली थी

7 सितम्बर सन् 2008 को योगी आदित्यनाथ पर आजमगढ़ में जानलेवा हिंसक हमला हुआ था। इस हमले में वे बाल-बाल बचे थे।

योगी सीआरपीसी की धारा 151A, 146, 147, 279, 506 के तहत जेल भी जा चुके है।