Ayodhya Ram Mandir Live News: प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का दूसरा दिन, आज होगा तीर्थ पूजन; प्रतिमा का भ्रमण

Ram Mandir Ayodhya LIVE: अयोध्या (Ayodhya) नगरी अपने आराध्य के स्वागत के लिए तैयार है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) से पहले अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। सात दिनों तक होने वाले इस अनुष्ठान का आज दूसरा दिन है।

अयोध्या (Ayodhya) नगरी अपने आराध्य के स्वागत के लिए तैयार है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) से पहले अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। सात दिनों तक होने वाले इस अनुष्ठान का आज दूसरा दिन है। बुधवार को दोपहर 1:20 के बाद जलयात्रा, तीर्थपूजन, ब्राह्मण-बटुक-कुमारी-सुवासिनी पूजन, वर्धिनीपूजन, कलशयात्रा एवं भगवान श्री रामलला की मूर्ति का प्रासाद परिसर में भ्रमण होगा।

प्रत्येक दिन तैयार होंगे एक लाख 44 हजार प्रसाद के पैकेट

अयोध्या। आराध्य प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव शुरू हो गया। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अतिथियों के साथ भक्तों को भी प्रसाद देने की व्यापक तैयारी कर रहा है। नित्य 72 हजार बूंदी प्रसाद के पैकेट तैयार किए जाएंगे। रामसेवकपुरम इसका केंद्र होगा। कारीगरों के साथ ही हरियाणा के फरीदाबाद से प्रसाद पैकिंग की मशीन भी आयी है। अभी यहां दो मशीनें लगी हैं। एक मिनट में एक मशीन से 50 प्रसाद के पैकेट तैयार होंगे। प्रत्येक दिन दोनों ही मशीनों से एक लाख 44 हजार प्रसाद के पैकेट बनाए जाएंगे।

Ram Mandir: सीएम योगी को मिला पहला बोर्डिंग पास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोलकाता और अयोध्या के बीच पहली उड़ान के लिए बोर्डिंग पास मिला।

अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी पहुंचे अयोध्‍या

अयोध्‍या।  प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में राम, सीता और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या आ गए हैं।

रामलला की मूर्ति का प्रासाद परिसर में होगा भ्रमण

अयोध्‍या। बुधवार को दोपहर 1:20 के बाद जलयात्रा, तीर्थपूजन, ब्राह्मण-बटुक-कुमारी-सुवासिनी पूजन, वर्धिनीपूजन, कलशयात्रा एवं भगवान श्री रामलला की मूर्ति का प्रासाद परिसर में भ्रमण होगा।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सूट पहने दिखेंगे यूपी पुलिस के जवान

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह स्थल में तैनात किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों के लिए विशेष ड्रेस कोड लागू किया गया है। वहां तैनात किए जा रहे पुलिस अधिकारी व जवान खाकी की बजाय सूट (कोट-पैंट) पहने दिखेंगे। समारोह स्थल के अंदर अतिथियों को ज्यादा पुलिस बल की मौजूदगी का अहसास न हो, इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है।

आज होंगे ये अनुष्ठान

18 जनवरी के अनुष्ठान: पुजारी प्रधान संकल्प, गणेशांबिका पूजन, वरुण पूजन, मातृ का पूजन, सप्तधृतमातृ का पूजन, आयुष्य मंत्रजप, नंदी श्राद्ध, आचार्यादिऋत्विग्वरण, मधुपर्कपूजन, मंडप प्रवेश, दिग्दर्शन, मंडप वास्तु पूजन, वास्तु बलिदान, मंडप सूत्रवेष्टन, दुग्धधारा, जलधाराकरण, षोडष स्तंभ पूजन, षोडशस्तम्भ पूजन व जलाधिवास, गंधादिवास।

राम मंदिर के गर्भगृह में विराजेंगे श्यामवर्णी रामलला

अयोध्या। अयोध्या के राम मंदिर के मूल गर्भगृह में रामलला का विग्रह श्याम वर्ण का होगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने मूर्ति चयन के लिए शुक्रवार को गुप्त मतदान किया था। इसका परिणाम भी अब सामने आ चुका है। रामलला के जिस विग्रह को ट्रस्ट के अधिकाधिक सदस्यों ने पसंद किया है वह श्यामवर्ण का है। कर्नाटक के मूर्तिकार की बनाई मूर्ति यहां विराजमान होगी।

22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. प्रमाण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान की शुरुआत मंगलवार से शुरू हो गई है. आज अनुष्ठान का दूसरा दिन है आज गणेश पूजा की जाएगी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर की अद्भुत और अलौकिक तस्वीर जारी की है. समय समय पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर की तस्वीर जारी करता रहता है. जिससे राम भक्त या देख सके उनके आराध्य का मंदिर कितना अभी बना हुआ है और अभी कितना अधूरा है राम भक्तों की आस्था को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट फोटो और वीडियो जारी करता रहता है.

प्राण प्रतिष्ठा पूजन के प्रथम दिन के समापन पर वैदिक विद्वान आचार्य श्री गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि स्थान पर निर्मित हुए श्री राम मन्दिर में 22 जनवरी के प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तर्गत 16 जनवरी को अनिल मिश्रा ने सांगोपांग सर्व प्रायश्चित्त किया तथा सरयू नदी में स्नान किया. विष्णुपूजन करके पञ्चगव्य एवं घी से होम कर पंचगव्यप्राशन किया. द्वादशाब्द पक्ष से प्रायश्चित स्वरूप गोदान किया. दशदान के पश्चात मूर्ति-निर्माण स्थान पर कर्मकुटी होम किया. 

मंदिर परिसर में भ्रमण करेंगे भगवान राम


यह कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ. हवन के समय आचार्य वैदिकप्रवर श्री लक्ष्मीकान्त दीक्षित जी स्वयं उपस्थित रहे. मण्डप में वाल्मीकि रामायण व भुशुण्डिरामायण का पारायणारम्भ हुआ. आज 17 जनवरी बुधवार को अपराह्न 1:20 के पश्चात जलयात्रा, तीर्थपूजन, ब्राह्मण-बटुक- कुमारी -सुवासिनी पूजन, वर्धिनीपूजन, कलशयात्रा एवं भगवान श्री रामलला की मूर्ति का प्रासाद परिसर में भ्रमण होगा.

राम मंदिर का गर्भग्रह बनकर हुआ तैयार 


आपको बता दें कि भगवान श्री राम के मंदिर में गर्भ ग्रह बन करके तैयार है और प्रथम फ्लोर का निर्माण कार्य चल रहा था और अब मंदिर निर्माण कार्य को रोक दिया गया है क्योंकि 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम के मंदिर की प्रमाण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसको देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने यह फैसला लिया है कि राम मंदिर का जो निर्माण कार्य है उसको रोका जाए क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा में निर्माण कार्य की वजह से बहुत ही धूल और मिट्टी हो जाएंगे जिसको देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है और आपको बता दे की 21 जनवरी और 22 जनवरी को राम भक्त भगवान श्री राम लला का दर्शन नहीं कर सकेंगे क्योंकि वह अब अस्थाई मंदिर से अपने स्थाई मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *