बृहस्पतिवार को अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ नाला सफाई योजना के संबंध में बैठक की। उन्होंने लगभग दो से ढाई महीने तक चलने वाली नाला सफाई में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए, ताकि छोटे-बड़े 410 नालों को मानसून से पहले ही साफ कर दिया जाए। कार्यकारिणी कक्ष में सेनेटरी इंस्पेक्टरों के साथ हुई बैठक में अपर नगर आयुक्त ने कहा कि कर्मचारियों को पूरे उपकरणों के साथ नाला सफाई में लगाया जाए।
नगर निगम में उपलब्ध 26 चेन मशीनों से चारों जोन के नाले साफ कराए जाएं। मशीन के चालक को प्रतिदिन नाला सफाई का लक्ष्य दिया जाएगा। निश्चित समय सीमा के अंदर मशीन चालक को नाले से सिल्ट बाहर निकालकर सफाई करनी होगी। सेनेटरी इंस्पेक्टर इसकी जांच करके रिपोर्ट देंगे। नालों से निकली सिल्ट के उठान पर भी किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चारों जोन में नाला सफाई के नोडल अधिकारी होंगे, जिनके साथ साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। इसे हर हाल में 15 जून तक पूरा किया जाएगा।