“दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झटके लगने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं रहा है. विजिलेंस डिपार्टमेंट ने सीएम केजरीवाल के पर्सनल असिस्टन्ट बिभव कुमार को टर्मिनेट कर दिया है. बता दें कि शराब घोटाले के मामले में ED विभव कुमार से भी कई बार पूछताछ कर चुकी है. जिसके चलते ईडी की लगातार पूछताछ को देखते हुए बिभव कुमार को निरस्त कर दिया गया है.
बिभव को निरस्त करने का मुख्य कारण नियुक्ति के समय उचित प्रक्रियाओं का पालन ना करना बताया गया है. सतर्कता विभाग ने बिभव की बर्खास्तगी के लिए उनके खिलाफ दर्ज FIR को कारण बताया है. बिभव कुमार पर सरकारी काम में बाधा डालने और शिकायतकर्ता को गाली/धमकी देने का आरोप भी है.
सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई कर सकता है. मंगलवार को हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को सही बताया था तो वहीं बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने हफ्ते में 5 बार वकील से मिलने की इजाजत वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी.