महज दो हफ्ते के भीतर तीसरी बार बिहार आएंगे पीएम मोदी, इस हॉट सीट से भरेंगे हुंकार

दूसरे चरण में पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में हो रहे चुनाव को लेकर चुनाव-प्रचार ने अब जोर पकड़ लिया है। प्रत्याशी जहां चिलचिलाती धूप में पसीना बहाकर डोर टू डोर कैंपेन करने में लगे हैं। वहींं स्टार प्रचारकों के पहुंचने की तारीख भी तय होने लगी है। इस कड़ी में एक बड़ा नाम भाजपा के स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। प्रधानमंत्री मोदी 16 अप्रैल को पूर्णिया पहुंच रहे हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय हो गया है। वे आगामी 16 अप्रैल को पूर्णिया पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी स्थानीय रंगभूमि मैदान में महती जन सभा को संबोधित करेंगे।

16 अप्रैल को होना है मतदान

विदित हो कि लोकसभा क्षेत्र में आगामी 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसको लेकर यहां नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो गई है तथा चुनाव-प्रचार जोर पकड़ चुका है।

क्या है पूर्णिया का सियासी समीकरण

पूर्णिया में इस बार कुल सात उम्मीदवार मैदान में हैं। एनडीए के घटक दल जदयू से यहां निवर्तमान सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने नामांकन दाखिल किया है।

वहीं इंडी गठबधन से राजद प्रत्याशी बीमा भारती चुनाव मैदान में है। इसके अलावा, हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव रण उतर चके हैं। पूर्णिया का मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना जताई जा रही है।

चुनाव प्रचार में आगे निकली भाजपा

चुनाव को लेकर अभी तक किसी भी गठबंधन से स्टार प्रचारक नहीं पहुंचे हैं। वहीं एनडीए इसमें आगे निकल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम यहां तय होने से भाजपा सहित एनडीए कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *