तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की हत्या, आवास के बाहर 6 हमलावरों ने कुल्हाड़ी से काट डाला

तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष केआर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई है. इस वारदात को 6 लोगों ने उनके आवास के सामने अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बाइक से आए हमलावरों ने आर्मस्ट्रांग पर ताबड़तोड़ वार किए और मौत के घाट उतार दिया.

तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार को चेन्नई के पेरंबूर इलाके में हत्या कर दी गई. इस वारदात को 6 लोगों ने उनके आवास के सामने अंजाम दिया है. वारदात की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा है. इस घटना पर बसपा मुखिया मायावती ने दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि आर्मस्ट्रांग की नृशंस हत्या अति दुखद और निंदनीय है. पेशे से वकील रहे आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज के रूप में जाने जाते थे. सरकार दोषियों के खिलाफ बिना देरी किए सख्त कार्रवाई करे.

इस वारदात को के. आर्मस्ट्रांग के आवास के बाहर अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बाइक से आए हमलावरों ने आर्मस्ट्रांग पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए और फरार हो गए. इसके बाद आनन-फानन उनको चेन्नई के राजीव गांधी जनरल अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

आर्मस्ट्रांग साल 2006 में चेन्नई नगर निगम के पार्षद चुने गए थे. 2007 में उन्होंने बसपा ज्वाइन की थी. उनकी हत्या की सूचना मिलते ही भारी संख्या में उनके समर्थक और पार्टी नेता मौके पर पहुंचे हैं. घटना स्थल और अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर हैं.

तमिलनाडु में अपने नेता की हत्या से आक्रोशित बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंनेचेन्नई में सड़क जाम कर दी है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इस वारदात को अंजाम देने वालों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी हुई है.

ब्यूरो रिपोर्ट TNF Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *