चंद्रिका ने शिवानी कुमारी को नहीं लिखा खत बुरी तरह से रोने लगीं शिवानी कुमारी पहले की उल्टी, फिर हो गईं बेहोश
दुनिया के सामने आया चंद्रिका दीक्षित का असली रूप|
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3′ ने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा है, क्योंकि घर के अंदर बंद कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई झगड़ा, दोस्ती, प्यार सब काफी मजेदार है । लेटेस्ट एपिसोड ने भी दर्शकों पूरा मनोरंजन किया नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई और कई कंटेस्टेंट जैसे दीपक चौरसिया, अरमान मलिक, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।
शिवानी कुमारी बिग बॉस के घर में आने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। अरमान मलिक और उनकी पत्नियों के साथ अपनी दोस्ती के अलावा, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की पौलोमी दास के साथ भी बहस हुई थी, जब उन्होंने पौलोमी दास के कपड़ों पर कमेंट किया था।
दरअसल नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को खत लिखकर दो कंटेस्टेंट को बचाने के लिए कहा जिन्हें वह बचाना चाहते हैं जबकि शिवानी कुमारी ने दो खत चंद्रिका दीक्षित और सना मकबुल के लिए लिखे वही शिवानी को सिर्फ लव कटारिया से खत मिला हालांकि चंद्रिका के साथ अपने क्लोज बंद को देखते हुए शिवानी उनसे एक खत की उम्मीद कर रही थी जिससे उन्हें नॉमिनेशन में सुरक्षित रहने में भी मदद मिलती
नॉमिनेशन टास्क के बाद शिवानी गार्डन एरिया की तरफ गई और बुरी तरह से रोने लगी शिवानी फूट फूट कर रो रही थी तभी विशाल पांडे उनके पास जाते हैं और उन्हें संभालते हैं जब लव कटारिया शिवानी को संभालने के लिए आते हैं तो वह उन्हें हक करती हैं और खत लिखने के लिए धन्यवाद देता है जैसे ही चंद्रिका दीक्षित शिवानी के साथ बात करने के लिए आती है तो वह नाराज हो जाती हैं और कहती हैं कि वह उनसे बात ना करें शिवानी से निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह बिग बॉस के घर के अंदर चंद्रिका को अपना सबसे करीबी दोस्त मानती थी और उनसे एक खत की उम्मीद कर रही थी शिवानी ने चंद्रिका पर उसके साथ क्लोज फोन का दिखावा करने का आरोप लगाया और कहां की उसे उससे उम्मीदें थीं।
चंद्रिका ने बताया कि कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद शिवानी कई कंटेस्टेंट के साथ बदतमीजी करती है चंद्रिका ने खास तौर से बताया कि कैसे शिवानी ने रणवीर सॉरी का अपमान किया इसके जवाब में शिवानी ने कहा चंद्रिका का जो चेहरा लोगों ने बिग बॉस के घर के बाहर देखा वही उनका असली चेहरा है
ब्यूरो रिपोर्ट टीएनएफ टुडे