Script- सियाचिन में बलिदान हुए कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। उनकी पत्नी स्मृति सिंह और माँ मंजू सिंह यह सम्मान लेने राष्ट्रपति भवन पहुँची। इस दौरान इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। लोगों ने स्मृति के साहस और पीड़ा दोनों पर बात की, लेकिन इसी बीच एक कमेंट इतना भद्दा आया कि कोई सोच भी नहीं सकता था। ये कमेंट अमजद नाम के यूजर ने किया था। अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसी पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को एक्शन के निर्देश दिए और मामले में एफआईआर करने को कहा।
सोमवार (8 जुलाई 2024) को जारी किए गए पत्र में राष्ट्रीय महिला आयोग ने अमजद की टिप्पणी को विशिष्ट कानूनी प्रावधानों का संदर्भ देते हुए उल्लंघन बताया। एनसीडब्लू ने आईपीसी की धारा 79 और आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 के उल्लंघन में कार्रवाई के निर्देश दिए। आयोग ने दिल्ली पुलिस से उस व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर जदर्ज करके उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा। वहीं आयोग ने मामले की निष्पक्ष एव समय पर जाँच की माँग भी की और एक्शन लिए जाने के बाद तीन दिन के भीतर इसकी रिपोर्ट आयोग को देने को कहा।
बता दें कि कीर्ति चक्र से सम्मानित बलिदानी अंशुमान की पत्नी पर किए गए अभद्र टिप्पणी के बाद अमजद का ट्वीट हर जगह वायरल हो गया। अब लोग अमजद के सोशल मीडिया हैंडल को खोजकर उसपर कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर डाली प्रोफ्राइल के अनुसार अमजद ने खुद का प्रोफेशन मेडिकल लाइन से जुड़ा बताया है और साथ ही खुद को मानवता की सेवा में तत्पर लिखा दिखाया है। हालाँकि उसकी स्मृति पर की गई टिप्पणी और वो दोनों मैच नहीं करते। लोग अमजद की सोच पर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही अन्य कमेंट भी शेयर कर रहे हैं जो अमजद जैसी मानसिकता वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर किए।
गौरतलब है कि सियाचिन ग्लेशियर में 19 जुलाई 2023 की सुबह भारतीय सेना के कई टेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। इस पर काबू पाने की कोशिश में रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह बलिदान हो गए थे। वह यूपी में देवरिया के रहने वाले थे। उनकी शादी हादसे से 5 महीने पहले यानी 10 फरवरी 2023 को शादी हुई थी। अंशुमान इस घटना से 15 दिन पहले ही सियाचिन गए थे जिसके कुछ दिन बाद ही उनकी शहादत की खबर आई।
ब्यूरो रिपोर्ट टीएनएफ टुडे