अखिलेश यादव ने दिया केशव प्रसाद मौर्य को सीएम बनाने का ऑफर । 100 विधायक साथ लाने का अखिलेश ने दिया ऑफर, भाजपा में हड़कंप । केशव की चाल से हरकत में आई भाजपा आलाकमान ।
यूपी सरकार में खींचतान के बीच डिप्टी सीएम केशव मौर्य बुधवार देर रात दिल्ली से लौट आए हैं। 2 दिन में केशव मौर्य ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो बार मुलाकात की, लेकिन उनकी पीएम मोदी और शाह से मुलाकात नहीं हो पाई।
इधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केशव मौर्य के लखनऊ लौटने के बाद X पर दो पोस्ट किए। बुधवार रात लिखा- लौट के बुद्ध घर को आए। गुरुवार सुबह लिखा- मानसून ऑफर: 100 लाओ, सरकार बनाओ।
दोनों पोस्ट में अखिलेश ने किसी का नाम नहीं लिखा। हालांकि, सियासी गलियारों में इसे केशव मौर्य से जोड़कर देखा जा रहा है। इसकी वजह यह है कि 2022 में भी अखिलेश ने सार्वजनिक तौर पर केशव मौर्य को 100 विधायकों के साथ पाला बदलने पर मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया था।
यूपी सरकार में खींचतान के बीच डिप्टी सीएम केशव मौर्य बुधवार देर रात दिल्ली से लौट आए हैं। 2 दिन में केशव मौर्य ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो बार मुलाकात की, लेकिन उनकी पीएम मोदी और शाह से मुलाकात नहीं हो पाई।
इधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केशव मौर्य के लखनऊ लौटने के बाद X पर दो पोस्ट किए। बुधवार रात लिखा- लौट के बुद्ध घर को आए। गुरुवार सुबह लिखा- मानसून ऑफर: 100 लाओ, सरकार बनाओ।
इधर, भाजपा शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की 27-28 जुलाई को दिल्ली में बैठक होगी। इसमें सरकार-संगठन में समन्वय पर भी चर्चा होगी। बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे ।
सपा प्रमुख के ऑफर पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा-अखिलेश रात में सपना देखते हैं। सुबह उसे पोस्ट करते हैं। अखिलेश यादव को यह बात समझनी होगी कि ऑफर से सरकार नहीं बनती है। ऑफर देना उनकी पुरानी आदत है। भाजपा के साथ ऑफर का लेन-देन नहीं चलेगा।
अखिलेश ने 2022 में भी दिया था केशव को सरकार बनाने का ऑफर
अखिलेश यादव ने 2022 में भी केशव प्रसाद मौर्य को सरकार बनाने का ऑफर दिया था। एक न्यूज चैनल से बातचीत में अखिलेश ने केशव प्रसाद मौर्य को 100 विधायकों के साथ पाला बदलने पर मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया था।
दिल्ली से लौटने के बाद गुरुवार सुबह केशव प्रसाद मौर्य ने X पर दो पोस्ट की। पहली पोस्ट में उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को जन्मदिन की बधाई दी। दूसरी पोस्ट में उन्होंने यूपी सरकार के पौधारोपण का पोस्ट किया ।
एक्शन मोड में सीएम योगी, आज 3 मीटिंग करेंगे ।
यूपी सरकार में खींचतान के बीच सीएम योगी एक्शन ।
मोड में हैं। गुरुवार को सीएम योगी 3 विभागों के ।
साथ बैठक कर रहे हैं। सुबह सूचना विभाग की ।
समीक्षा करेंगे। 11 बजे परिवहन विभाग में रेवेन्यू ।
और टैक्सेशन में सुधार को लेकर प्रेजेंटेशन देखेंगे।
शाम 6:30 बजे से मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन
सिनेमाघर को दोबारा चलाए जाने की पॉलिसी का
प्रेजेंटेशन देखेंगे।
कार्यसमिति की बैठक के बाद मंगलवार को केशव अचानक दिल्ली पहुंच गए। 48 घंटे में दो बार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी। बुधवार शाम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन बिना कुछ बोले वहां से निकल गए।
केशव मौर्य रविवार को तब अचानक चर्चा में आ गए जब उन्होंने प्रदेश कार्यसमिति बैठक में संगठन को सरकार से बड़ा बताया। इसके बाद केशव के बयान के कई मतलब निकाले जाने लगे। किसी ने इसे सीएम योगी से तनातनी माना तो किसी ने इसे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के खिलाफ बताया था।
ब्यूरो रिपोर्ट TNF Today …