अब पाए सिर्फ आधारकार्ड से 50000 तक का लोन,लोन लेना अब हुआ और भी आसान!!

सबसे पहले आपको लोन लेने के लिए अपने नज़दीकी बैंक या किसी भी संस्था मे आवेदन करना होगा। याद रहे मांगी गयी जानकारी ध्यांपूर्वक पढ़कर समझनी होगी और मांगे गए सभी दस्ताबेज सुनिश्चित कराना होगा और याद रहे
आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए
कम से कम 2 साल का और वर्तमान कंपनी के साथ न्यूनतम 1 वर्ष का काम का अनुभव
15,000 रुपये मासिक वेतन
याद रहे फॉर्म सुनिश्चित करने के बाद आपको रसीद लेनी है।
50,000 रुपये के पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर 10.49% प्रति वर्ष से शुरू होती है।
हमारी जानकारी के अनुसार भारत का सबसे जल्दी लोन सुनिश्चित करने बाला बैंक IDFC बन चुका है पर HDFC बैंक सुनिश्चित करता है अगर आप उसके प्री costumer है तो आपके लोन approve होने के 10 sec के भीतर आपके एकाउंट पर आने का दावा करता है
आधार कार्ड से आपका लोन 20000 se 300000 तक आसान किस्तो मे मिल सकता है अगर आप सुनिश्चित करते है की आप गरीब बर्ग से है तो आपको PM स्वनिधि योजना के तहत आपको लोन दिया जायेगा 50,000 रुपये के पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर 10.49% प्रति वर्ष से शुरू होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *