किरावली| थाना किरावली के अंतर्गत गांव सिंगारपुर के समीप खारी नदी में शनिवार को अपरान्ह 4 बजे देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में फिसली दो किशोरी रिंकी व सरस्वती को बचाने में दो युवक युवक डूब गए थे। शनिवार को देर रात 15 पीएसी की एक कम्पनी ने पहुंचकर स्टीमर से रात भर जनरेटर की बिजली में शवों की खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली। तब प्रशासन द्वारा बुलाए गए राज्य आपदा मोचन बल के जवानों ने रविवार सुबह सात बजे पहुंच खारी नदी में स्टीमर और कांटा की सहायता से शवों की खोजबीन की। शाम 3 बजे से एनडीआरएफ के गोताखोर ने सिलेंडर और मास्क लगाकर घटनास्थल से 200 मीटर दूर 3:50 पर 26 वर्षीय अनिल और 4:25 पर 19 वर्षीय सौरव के शव को ढूंढ निकाला। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए आगरा स्थित मोर्चरी भिजवाया है।
घटनास्थल पर एसडीएम राजेश कुमार, एसीपी अछ्नेरा शेषमणि उपाध्याय, नायव तहसीलदार एचएल चौधरी, थाना प्रभारी किरावली केवल सिंह, थाना प्रभारी फतेहपुर-सीकरी धर्मेंद्र दहिया, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश सागर, उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह एवं अन्य पुलिस और पीएसी बल तथा भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री मोहन सिंह चाहर और सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा कोष से आर्थिक मदद दिलाई जाएगी। बेटे का शव मिलने पर फुट फूट कर बिलखते रहे पिता हरिश्चंद्र रविवार को अपरान्ह 3:50 पर एसडीआरएफ की टीम एक शव को खारी नदी से बाहर लेकर पहुंची। शव को देखते ही ऊंदेरा निवासी पूर्व प्रधान हरिश्चंद्र दहाड़ मार कर रोने लगे। मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने पिता को चुप कराने की कोशिश की। लेकिन पिता का सब्र जबाब दे गया। और बताया कि बेटे को गहरे पानी से दूर रहने की सलाह दी थी। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।
विधायक ने की मृतकों के परिजनों को जल्द आर्थिक सहायता की मांग क्षेत्रीय विधायक चौ.बाबूलाल ने प्रशासन से दोनों मृतकों के आश्रितों को अधिक से अधिक सहायता राशि देने की मांग की है। और बताया कि गरीबों को जल्द सहायता राशि दिलवाई जाए।