किरावली। किरावली क्षेत्र में आलू और सरसों की बुबाई के लिए भटक रहे किसानों को डीएपी के दो प्राइवेट केन्द्र से 250, 250 व 347 कट्टे सहकारी समिति अभेदौपुरा से वितरण किये गए। सोमवार को कस्बा स्थित लवानिया खाद बीज भंडार,जय शिव खाद बीज भंडार पर सरकारी कीमत पर डीएपी वितरण की सूचना पर किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। जयशिव खाद बीज भंडार पर किसानों की भीड़ बेकाबू हो गई । जिसे देखते हुए थाने से पुलिस बल को बुलाकर व्यवस्थित तरीके डीएपी वितरण कराया गया। साधन सहकारी समिति अभेदोपुर पर किसानों को 347 डीएपी के कट्टों का वितरण किया गया। समिति के सचिव मुकेश चौधरी ने बताया की गोदाम पर कुल 582 खाद के कट्टों का स्टॉक था जिनमें से 347कट्टों का वितरण किसानों को कर दिया गया है। वही बाकी बचे डीएपी के 235 कट्टों का वितरण आज मंगलवार को किया जायेगा।
दोनों खाद केंद्रों के मालिकों ने बताया कि आईपीएल के 250,250 कट्टे मिले थे। जिनको नजदीक क्षेत्र के किसानों को 4 और 5 कट्टे के हिसाब से वितरण किया गया है। बाकंदा खास के किसान केशव सिसोदिया ने बताया कि किसान को इस समय फसल बुबाई के लिए अधिक डीएपी की आवश्यकता है लेकिन 4 और 5 कट्टे से पूर्ति होती नहीं दिख रही है।