एनएसयूआई और समाजवादी छात्र सभा ने भ्रष्टाचार, छात्रसंघ चुनाव कराने और चीफ प्रॉक्टर को हटाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पत्थर से विश्वविद्यालय के गेट में लगा ताला तक तोड़ दिया गया ।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ।पोस्टर-बैनर लेकर सैकड़ों छात्र करीब एक बजे विश्वविद्यालय के गेट संख्या तीन पर पहुंचे। गार्ड से गेट खोलने के लिए कहा। गेट नहीं खोलने पर गेट पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। आक्रोशित छात्रों ने पत्थर से गेट का ताला तोड़ दिया। पुलिस पहुंची और छात्रों को रोका, इस पर तीखी बहस हुई। छात्रों ने जुलूस निकालते हुए कुलसचिव कार्यालय घेर लिया, नारे लगाने लगे । कुलसचिव को ज्ञापन देकर 24 घंटे में मांग पूरी नहीं होने पर दीक्षांत समारोह का विरोध और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
छात्र नेताओं का कहना था कि विवि में छात्र समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। छात्र परेशान होकर भटकते रहते हैं, लेकिन कोई अधिकारी नहीं मिलता है। लगातार शिकायत दर्ज कराने और धरने-प्रदर्शन के बाद भी विवि के अधिकारियों का रवैया नहीं बदल रहा है