महाराष्ट्र और झारखंड की चुनावी तारीखों को लेकर कई दिनों से सस्पेंस बना हुआ था, जो आज खत्म हो गया हैं। निर्वाचन आयोग ने आज दोनों राज्यों के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया. इसके अलावा 48 विधानसभा सीटों पर और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हुआ है
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव शेड्यूल के साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार समेत 15 राज्यों में उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश और बिहार में 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। चुनावों के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे तथा महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 145 सीटें चाहिए होंगी. वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 42 सीटों की जरूरत होगी.
चुनावी तारीखों की बात करें तो महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव 20 नवंबर को होंगे. वहीं झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे तथा 23 नवंबर को दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ आएंगे।