ताजनगरी में दीवाली उत्सव से पहले शुरु हुई साफ़ सफाई, दस-दस कर्मियों की टीमें अलग-अलग क्षेत्र में कर रहीं काम

ताजनगरी में दिवाली से पहले रात में भी बाजारों की सफाई शुरू हो गई है। दस-दस कर्मियों की टीमें अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहीं हैं।

 उत्तर प्रदेश के आगरा में दिवाली पर 300 से 400 मीट्रिक टन अतिरिक्त कचरा निकलने के कारण नगर निगम ने रात में भी सफाई की व्यवस्था शुरू की है। प्रमुख बाजारों में सफाई के लिए रात में ही गैंग काम करेंगे। जेडएसओ राजीव बालियान ने बताया कि चारों जोन हरीपर्वत, छत्ता, ताजगंज और लोहामंडी में दस-दस कर्मचारियों की टीमें लगाई गई हैं।यह शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक सफाई कार्य करेंगे। दिवाली से पहले व्यापारी रात में ही अपनी दुकानों की सफाई और मरम्मत, रंगाई पुताई का काम करते हैं, ऐसे में रात में ही कचरे का निस्तारण करा दिया जाएगा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि 20 कर्मचारियों की दो टीमें बनाई गई हैं, जो ट्रैक्टर से सभी जोन से कचरा एकत्र कर रहे हैं। 
न्यू आगरा, कमला नगर, बल्केश्वर, संजय प्लेस, घटिया आजम खां, बालूगंज, बिजलीघर, बुंदूकटरा, राजपुर चुंगी भैंरों बाजार, बेलनगंज, कचौड़ा बाजार, सिंधी बाजार, छीपीटोला, सदर भट्टी, सुभाष बाजार, रावतपाड़ा, अजित नगर गेट, राजामंडी, शाहगंज और खातीपाड़ा के बाजारों में रात में सफाई की व्यवस्था की गई है।

बसई 100 फुट रोड पर नगर निगम वेंडिंग जोन बनाएगा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि सब्जी मंडी के आसपास सड़क के दोनों ओर फल और सब्जी बेचने वाले ठेल धकेल से जाम रहता है। अतिक्रमण हटाकर नगला मेवाती होकर पर्यटक थाने को जाने वाले मार्ग पर वेंडिंग जोन विकसित किया जाएगा। फुटपाथों पर दुकानें लगवाई जाएंगी।

नगर निगम प्रवर्तन दल ने बुधवार को नुनिहाई औद्योगिक क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाया। 12 से अधिक झोपड़ियां हटाई। फतेहाबाद रोड पर रमाडा होटल तक कार्रवाई की गई। गंदगी फैलाने पर 3100 रुपये, अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से 4100 और दुकानों पर पॉलीथिन में सामान बचने पर एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *