कासगंज। जिला पंचायती राज विभाग गांवों में बनाए गए दो लाख से अधिक जर्जर शौचालयों की मरम्मत कराएगा।जिसके लिए मरम्मत का कार्य भी प्रारम्भ करा दिया गया है । इससे पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं व पुरुष सदस्य घर से बाहर शौच के लिए न जाएं, इसके लिए घर-घर शौचालय बनवाए गए थे। जिनमे से कई शौचालय अब जर्जर स्थिति में आ चुके हैं। इनमें से कई परिवार स्वामी ऐसे भी हैं जिनकी आर्थिक स्थिति शौचालय की मरम्मत कराने की नहीं है। ऐसे में अब शासन के निर्देश के बाद जिला पंचायती राज विभाग द्वारा रेट्रो फिटिंग योजना के तहत जर्जर शौचालयों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए फिलहाल सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के बाद पात्र लाभार्थियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार एक हजार से लेकर छह हजार रुपये तक मरम्मत कराने के लिए दिए जाएंगे।