किसानों के उत्पीड़न के विरोध में आरटीओ कार्यालय पर भाकियू भानु ने की महापंचायत

अलीगढ़| भारतीय किसान यूनियन भानु की पूर्व-निर्धारित महापंचायत आरटीओ कार्यालय अलीगढ़ पर युवा जिलाध्यक्ष अलीगढ़ कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में हुयी सुबह 10 बजें से महापंचायत में सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचने लगे महापंचायत दोपहर 2 बजे तक चली आरोप लगाया कि एआरटीओ किसानों के ट्रैक्टर ट्राली एवं माल वाहक वाहनों का ओवर लोडिंग के नाम पर चालान काट रहे हैं राष्ट्रीय महासचिव नेमसिंह सोलंकी ने बताया कि खैर – सोमना मार्ग गोंडा – अलीगढ़ मार्ग चंडौस – गभाना मार्ग आदि जगह अवैध रूप खनन किया जा रहा है एवं ओवरलोडिंग ट्रक-डम्फर फर्राटा भर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अपनी आंखें बंद करे बैठें उनके खिलाफ कार्रवाई करायी जाये प्रदेश संगठन मंत्री श्रवण बघेल ने कहा कि इस समय किसानों की धान , बाजरा , कपास , आदि की कटाई हो रही है किसान अपनी फसलों को बेचने मंडी ले जाता है तो एआरटीओ किसानों के ट्रैक्टर ट्राली एवं माल वाहक वाहनों का चालान कर रहे जो अनुचित है अजीत पाल सिंह राघव ने कहा कि आरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है कोई भी काम बिगैर पैसे के नही होता एआरटीओ की खनन माफियाओं से साठ-गांठ है इसलिए अवैध खनन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही ऐसे अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं, एवं भ्रष्टाचार में लिप्त है इनकी उच्चाधिकारियों से जांच कर उचित कार्यवाही की जाये मौके पर पहुंचे एआरटीओ अलीगढ़ को गुस्साये भाकियू भानु के पदाधिकारियों ने पंचायत में ही 1 घंटे बंधक बना कर रखा इस दौरान,आरटीओ को 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा सभी मांगों को संभागीय परिवहन अधिकारी अलीगढ़ ने मान लिया एवं एटा से खैर मंडी धान बेचने आये किसान के दोनों वाहनों का चालान 4 दिन में रिफंड करने का आश्वासन दिया तब जाकर महापंचायत समाप्त हुयी

इस दौरान , प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमित ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लता अग्रवाल, स्नेह सिंह चौहान, डॉली चौधरी,रजनी, मंजूलता, देवेन्द्री चौधरी, मनोज मित्तल, डॉ, शिवम, दीपक ठाकुर, विजय भदौरिया, डॉ. दिग्विजय सिंह, भगवान दास चौहान, ओमपाल सिंह, राजू ठाकुर, राकेश ठाकुर पार्षद, वीरपाल सिंह, गोविल सिंह जादौन, बलजीत चौधरी, पिंटू शर्मा, वरूण राज, राजकुमार सिंह, मनोज कौशिक, शेर खान, भगतसिंह चौहान, मोनू राजोरिया, नखलेश्वर शर्मा, सुमित द्विवेदी, अजय पाल, कौशल किशोर, छोटे लाल, टी पी सिंह, मुकेश चौहान, कुलदीप चौहान, हिमांशु पंडित, ब्रिजेश ठाकुर, नागेन्द्र सिंह, योगेश सिंह,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *