आगरा। डा.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा का 90 वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने की । मेधावियों को राज्यपाल ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। वर्तमान में न्यू सुरक्षा विहार कॉलोनी रोहता में रह रहे शिक्षामित्र तेजवीर सिंह चाहर की पुत्रबधु ऐश्वर्या सिंह ने गृह विज्ञान से सर्वोच्च अंक हासिल करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
बता दें कि श्री तेजवीर सिंह मूल रूप से मुरकिया चाहरवाटी के मूल निवासी है और गाँव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं । पुत्रबधु को कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल से गोल्ड मेडल मिलने पर घर में खुशी का माहौल है। वहीं ऐश्वर्या सिंह ने बताया कि वह फूड एंड न्यूट्रीशन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के साथ साथ समाज में स्वास्थ के प्रति लोगों को जागरूक कर के उनकी सेवा करना चाहती है उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने ऐश्वर्या सिंह को अभूतपूर्व उपलब्धि अर्जित करने पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है वहीं जिला संरक्षक शिशुपाल सिंह चाहर,जिलामहामंत्री अरविंद सिंह तौमर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष करतार सिंह यादव,जिला कोषाध्यक्ष रामनिवास सिंह चाहर,भरत सिंह,जयप्रकाश सोनी,सुधीश शर्मा, देवेन्द्र चाहर,जयसिंह धाकरे,चौधरी विजयपाल सिंह,मनीषा यादव सहित जनपद के शिक्षामित्रों ने ऐश्वर्या सिंह की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है ।