आगरा| J.P. कॉलेज डबरई शमशाबाद आगरा में आयोजित कुटुंब प्रबोधन परीक्षा में 100 से अधिक छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारत की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत तथा नैतिक मूल्यों से परिचित कराना है।
परीक्षा में रामायण, महाभारत, पुराण आदि ग्रंथों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। परीक्षा में देश व दुनिया के इतिहास एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी थे। परीक्षा में मुख्य अतिथि कुटुंब प्रबोधन संस्था के सदस्य, विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।