नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रोजाना औसतन 1000 से 1500 के करीब ट्रैफिक चालान होते हैं। इसमें ज्यादातर ई-चालान जारी की जाती है।जिसकी सूचना संबंधित वाहन के मालिक को एसएमएस या ई-मेल जरिये दी जाती है।लेकिन अब वाहन मालिको को उसके व्हाट्सएप पर भी चालान की जानकारी दी जाएगी।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में 82 लाख के करीब पंजीकृत्त वाहन हैं। सड़कों पर इससे अधिक की संख्या में वाहन दौड़ते हैं। मौजूदा समय में दिल्ली सरकार एआई-आधारित यातायात उल्लंघन चालान प्रणाली शुरू करने जा रही है। ऐसे में ई-चालान की संख्या कई गुना बढ़ेगी। वर्तमान में परिवहन विभाग के वेब पोर्टल प्रणाली के जरिये वाहन मालिक को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस और ई-मेल से ई-चालान जारी किया जाता है। लेकिन अब से चालान को
व्हाट्सएप के जरिये भेजने की तैयारी की गई है। अधिकारियों का कहना है कि व्हाट्सएप उपयोगकर्ता द्वारा संचार के लिए सबसे आम इस्तेमाल किया जाने वाला संदेश चैनल बन गया है। इसलिए व्हाट्सएप पर भी चालान की जानकारी भेजी जानी चाहिए। हालांकि, यदि संबंधित वाहन मालिक व्हाट्सएप के साथ पंजीकृत नहीं है, तो इस स्थिति में एसएमएस और ई – मेल के माध्यम से भी चालान भेजा जाएगा।