अलीगढ़। अलीगढ़ की धनीपुर मंडी में जिला प्रशासन द्वारा खैर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी और मतगणना की व्यवस्थाओं को लेकर 26 अक्तूबर को व्यापारी और किसान विरोध में आ गए। जीटी रोड पर जाम लगा दिया। अधिकारियों ने पहुंचकर सभी को समझाया, तब जाम खुला।
व्यापारी और किसानों ने धनीपुर मंडी में खैर उपचुनाव की मतगणना कराने को लेकर हंगामा किया और जाम लगा दिया। व्यापारी और किसानों का कहना था कि इन दिनों धान का सीजन चल रहा है। प्रशासन के मंडी परिषद को अधिकृत कर लेने से इस समय उनकी दुकानदारी प्रभावित होगी। हंगामे की सूचना पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गुस्साए किसान और व्यापारियों को समझाया।
एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि मंडी परिसर का पूरा हिस्सा अधिग्रहित नहीं किया जाएगा, केवल कुछ हिस्से में ही अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी। इसी हिस्से से मतदान को पोलिंग पार्टियां रवाना होगी और ईवीएम के लिए कुछ दुकानों का उपयोग किया जाएगा। इसी परिसर में 23 नवंबर को मतगणना होगी। इस आश्वासन पर करीब चार घंटे बाद किसान और व्यापारी शांत हुए और जाम खोला।