पिनाहट। पिनाहट कस्बा के अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धारित दुकानों पर डीएपी की बिक्री की गई जिसमें सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर किसानों को डी ए पी खाद का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बा में प्रशासन द्वारा दो निर्धारित दुकानों को डीएपी बिक्री के लिए चुना गया है जिसमें नन्द गाँव रोड स्थित भारद्वाज खाद बीज भंडार पर लाइन लगाकर किसानों को डी ए पी वितरण की गई। आलू की फसल को देखते हुए किसान पहले से ही डीएपी खरीद लेते हैं क्योंकि पिनाहट ब्लॉक में बड़ी संख्या में आलू का उत्पादक किसानों द्वारा किया जाता है। वही किसान अनिल शर्मा हुसैनपुर वालों ने बताया कि सरकार का यह प्रयास सराहनीय है। भाजपा सरकार किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। जिसमें बड़ी संख्या में किसान खाद की दुकान पर डीएपी खरीदने के लिए पहुंचे। भारद्वाज खाद बीज भंडार के संचालक सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा उन्हें एक हजार कट्टे प्राप्त हुए थे। दो दिन मे किसानों को डी ए पी खाद का पूरा स्टॉक वितरित किया गया है। अगली बार डी ए पी खाद की आपूर्ति प्राप्त होने पर पुनःवितरण किया जाएगा ।