प्रशासन के सख्त आदेश डिब्बे सहित टोली मिठाई तो लगेगा 50 हज़ार जुर्माना

दिवाली का त्योहार नजदीक है। लोगों ने मिठाई-ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी शुरू कर दी है। विक्रेता इनका वजन डिब्बे सहित कर रहे हैं। जबकि शासन से सख्त आदेश है कि खाद्य वस्तु के साथ डिब्बे का वजन नहीं किया जाए। पकड़े जाने पर बाट माप विभाग 50 हजार रुपये तक जुर्माना का वसूल सकता है।

दिवाली पर बड़ी मात्रा में मिठाई की बिक्री होती है। ऐसे में ग्राहकों को घटतौली से बचाने के लिए बांट-माप विभाग ने शिकायत नंबर जारी किया है। साथ ही बताया कि ग्राहक किसी भी दुकानदार से मिठाई लें तो डिब्बे का वजन अलग ही देख लें।विभाग इस बारे में ग्राहकों को जागरूक भी कर रहा है। लोगों से बिल लेने की अपील की जा रही है। दिवाली के समय दुकानदार मिठाई के डिब्बे मोटे गत्ते से बनवाते हैं। जिनका वजन 150 से 200 ग्राम तक होता है। दुकानदार डिब्बे के वजन के साथ मिठाई का वजन करते हैं। दिवाली पर काफी लोग गिफ्ट के लिए ड्राई फ्रूट का डिब्बा लेते हैं। दुकानदार ड्राई फ्रूट का वजन बताता है, जबकि उसमें डिब्बे का वजन भी शामिल होता है।

बांट-माप निरीक्षक अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि दुकानदारों को डिब्बा समेत मिठाई नहीं देने के आदेश दिए हैं। कम मिठाई या ड्राई फ्रूट देने पर दुकानदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। मिठाई के साथ डिब्बे का वजन करना विधिक माप विज्ञान अधिनियम-2009 की धारा-12 का उल्लंघन और धारा-30 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। आगरा कार्यालय के नंबर 0562-2225247 पर घटतौली व तय शुल्क से अधिक कीमत वसूलने की शिकायत ग्राहक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *