आगरा, 4 दिसम्बर। मथुरा के फरह थाना क्षेत्र की रहने वाली पांच महिलाओं समेत आठ लोग आगरा गमीं में शामिल होने आए थे। यह सभी फरह लौट रहे थे। हाईवे स्थित पर ताल और सिकंदरा तिराहा के बीच तेज रफ्तार ट्रोला ने कार को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान कार का चालक साइड का हिस्सा ट्रोला के अगले पहिए की चपेट में आ गयासिकंदरा हाईवे पर शनिवार को भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु के 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा होने से बचा। तेज रफ्तार ट्रोला ने ओवरटेक के दौरान कार को चपेट में ले लिया। कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। ट्रोला चालक ने किसी तरह ब्रेक लगाया, इससे कार सवार लोग बाल-बाल बचे। कार सवारों द्वारा मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है, हादसे के बाद वह चले गए। पांच महिलाओं समेत आठ लोग आगरा गमीं में शामिल होने आए थेघटना दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे की है। मथुरा के फरह थाना क्षेत्र की रहने वाली पांच महिलाओं समेत आठ लोग आगरा गमीं में शामिल होने आए थे। यह सभी फरह लौट रहे थे। हाईवे स्थित पर ताल और सिकंदरा तिराहा के बीच तेज रफ्तार ट्रोला ने कार को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान कार का चालक साइड का हिस्सा ट्रोला के अगले पहिए की चपेट में आ गया। कार के बराबर में दूसर वाहन चल रहा था। इसके चलते चालक उसे साइड में नहीं ले सका।राहगीर मौके पर दौड पड़ेकार में सवार महिलाओं समेत अन्य सवारियों में चीख-पुकार मच गई। इसे सुन ट्रोला चालक ने ब्रेक लगाए। गाड़ी रुकते ही कार में सवार लोग बाहर कूद पड़े। राहगीर मौके पर दौड पड़े। उन्होंने ट्रोला और चालक को घेर लिया। फरह की रहने वाली सुनीता ने बताया कि वह आगरा में रिश्तेदार के यहां गमी में शामिल होकर लौट रहे थे।ट्रोला ने कार की चपेट में लिया तो दहशत के चलते उन सभी की चीख निकल गई थी। लगा था कि हम नहीं बचेंगे। कार सवारों का कहना था कि उन्हें कोई कार्रवाई नहीं करना है। वह क्षतिग्रस्त कार की मरम्मत के लिए ट्रोला चालक से धनराशि लेकर चली गईं।