आगरा। नगर की गोबर चौकी स्थित पुरानी चुंगी पर कब्जे के किये जा रहे प्रयास को प्रवर्तन दल ने विफल कर दिया। चुंगी की भूमि पर निर्माण के लिए लाई गयीं ईंटें और बजरी बालू को भी नगर निगम टीम ने जब्त कर लिया है। कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय पार्षद भी उपस्थित रहीं।गोबर चौकी पर पुराने समय में चुंगी हुआ करती थी। सरकार के द्वारा चुंगी व्यवस्था को समाप्त किये जाने के उपरांत चुंगियों के भवन खाली हो गये थे। गोबर चौकी स्थित एक कमरे के चुंगी के भवन में हालांकि कुछ दिन तक पुलिस बूथ भी चला परंतु अब वहां पर पुलिस के न रहने के कारण खाली पडे़ भवन पर ताजगंज का रहने वाला रामअवतार नाम के व्यक्ति द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा था। उसने निर्माण के लिए वहां पर ईंटें बालू और बजरी जैसी निर्माण सामग्री भी मंगा ली थी। स्थानीय पार्षद विमलेश राठौर ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सहायक नगर अधिकारी अशोक प्रिय गौतम को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये थे। उन्होंने राजस्व निरीक्षक वैभव यादव को मामले की जांच के लिए मौके पर भेजा। निरीक्षण के दौरान मौके पर निर्माण के लिए लाई गयीं ईंट बालू और अन्य निर्माण सामग्री पड़ी हुई मिली। जब कब्जे का प्रयास करने वाले व्यक्ति को मौके पर बुलाया गया तो खुद न आकर उसने उसने अपने दो आदमी वहां पर भेज दिये। आरआई ने जब उनसे भूमि के बारे पूछा तो उनका कहना था कि इस जमीन का उन्होंने बैनामा कराया है। कागज मांगने पर वे नहीं दिखा सके। इस पर प्रवर्तन दल ने निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन प्रभारी डा0 अजय सिंह भी उपस्थित रहे।