आगरा। शमसाबाद क्षेत्र में सड़क हादसे में 12वीं के छात्र की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब छात्र ट्यूशन से घर लौट रहा था। इस दौरान उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया।हादसे के बाद छात्र की मौत हो गयी। जिससे लोगो में आक्रोश भर गया और गुस्से में आये लोगो ने रास्ता जाम कर दिया। घंटे तक पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया जा सका।
आगरा के शमसाबाद थाना क्षेत्र में राजाखेड़ा मार्ग पर सोमवार को हनुमान मंदिर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने चपेट में आने से साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई। हादसे से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने शव देखकर रास्ता जाम कर दिया और साथ ही ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
ग्राम महरमपुर निवासी रोहित (23) बीडी इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। परिजन के मुताबिक सोमवार को स्कूल से छुट्टी के बाद वह ट्यूशन पढ़ने चला गया था। दिन में करीब 3 बजे वह साइकिल से घर लौट रहा था। इस दौरान जैसे ही वह हनुमान मंदिर के पास से गुजरा उसी समय सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह देखकर ट्रक चालक घबरा गया और मोके पर ही अपना ट्रक छोड़कर वह से गायब हो गया ।