हाथरस। सादाबाद क्षेत्र के गांव पीहुरा में एक विवाहिता ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर लिया। उसके परिजनों ने पुलिस के आने से पहले ही उसका दाह संस्कार करने का प्रयास किया।जब पुलिस का इसकी सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुँची और मृतका के शव को चिता से उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
गांव पीहुरा निवासी प्रीति पत्नी पुनीत कुमार ने घर में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद शौचालय में फांसी लगाकर जान दे दी। उसका पति पुनीत कनाडा में रहकर इंजीनियरिंग की नौकरी करता था और दो दिन पहले ही गांव आया था। मृतका की दो साल पहले ही शादी हुई थी। विवाहिता की मौत की सूचना पर विवाहिता के मायके पक्ष जनपद आगरा के थाना खंदौली के गांव खेरिया से परिजन गांव पहुँचे। इधर, मामले की सूचना पर प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष चिकारा के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। जिसके बाद मायके व ससुराल पक्ष द्वारा विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया गया, लेकिन पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर अड़ गई। पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही परिजनों ने मृतका के शव को मुखाग्नि भी दे दी। पुलिस ने चिता को बुझाने का प्रयास किया, साथ ही अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना देते अपने उच्च अधिकारियों को भी इस घटना से अवगत करा दिया। दमकल विभाग ने मौके पर जाकर चिता की आग को बुझाया और पुलिस की मदद से मृतका के शव को चिता के ऊपर से उठाया।
जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस में सीओ, एएसपी एवं मजिस्ट्रेट के सामने मृतका के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाथरस भेज दिया है। इसके बाद पुलिस ने मायके एवं सुसराल पक्ष के कुछ लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ हो रही है। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर का कहना है कि दोनों ही पक्ष शव का पोस्टमार्टम नहीं चाहते थे। पुलिस को गुमराह करते हुए शव को जलाने का प्रयास भी किया गया। अब पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है।