किरावली/ मंगलवार को नेमीचंद एजुकेशन एकेडमी के प्रांगण में खुशियों व प्रकाश के त्यौहार दीपावली धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबन्धक भूप सिंह इंदौलिया एवं रश्मि देवी सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना कर किया। दीपावाली उत्सव के मौके पर विद्यार्थियों के लिए रंगोली, दीपक , दीपावली पोस्टर , आदि बनाने की प्रतियोगिता आयोजन किया गया। अंशिका, मान्या, परी, प्रान्या,प्रिंस, अनर्व, राशि, दिव्यांशी ओविया,अभिषेक आदि विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। भूप सिंह इंदौलिया एवं प्रधानाचार्य हरीकांत शर्मा ने विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए पंच दिवसीय त्यौहार को प्रेम, सौहार्द से मनाने की सलाह दी। और बच्चों को पटाखों से दूर रखने तथा बड़ों के मार्गदर्शन में चलने की अपील की । इस अवसर पर मुख्य रूप से हेमलता, पूजा, मंजू, डॉली ,अंजली, पिंकी, रिचा, देवेंद्री, नेहा, श्रुति, साक्षी, प्रीति, कशिश, चंद्रवीर सिंह, पारस जैन, प्रभाकर शर्मा, विष्णु शर्मा आदि मौजूद रहे।