करौली। दिनांक 30.10.2024 को जरिये मोबाईल थानाधिकारी मासलपुर को सूचना मिली कि मासलपुर-गढीबाजना रोड पर भोजपुर गाँव से आगे एक गाडी में एक महिला व एक पुरुष की डैडवॉडी पडी हुई है, उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता के रवाना होकर मुताविक सूचना गढी वाजना मासलपुर रोड पर भोजपुर से करीब डेढ दो किमी आगे पंहुचे, जहाँ घटनास्थल पर एक सैन्ट्रो गाडी रजिस्ट्रेशन न० RJ14 5C 8446 रोड पर खडी थी जिसका मुंह गढी वाजना जाने वाले रोड की तरफ था गाडी को चैक किया गया एवं मौके की फोटोग्राफी एव वीडिओग्राफी की गई तो गाडी में एक व्यक्ति ड्राईवर सीट पर व एक महिला पीछे की शीट पर लेटी हुई अवस्था में मृत पड़े हुए थे गाडी एवं घटनास्थल का वारीकी से निरीक्षण किया गया तो मृतक पुरुष व मृतका महिला दोनो के शरीर पर गनशॉट के निशान थे एवं ड्राईवर शीट, कन्डक्टर शीट, पीछे की शीट, गाडी के दरवाजो एवं गाडी में विभिन्न जगह खून बिखरा हुआ था एवं गाडी के अन्दर 3 खाली केश 7.65 एमएम के तथा 1 फायर वुलट 315 बोर का एवं गाडी के बाहर ड्राईवर गेट के पास रोड पर एक जिन्दा कारतूस 7.65 एमएम का पडा हुआ था। घटनास्थल को सुरक्षित किया गया मौके पर मौजूद व्यक्तियो से पूंछताछ की तो किसी ने मृतक व मृतका को पहचानने से इन्कार कर दिया एवं गाडी के डैक्स वोर्ड को चैक किया तो डैक्स वोर्ड में एक वाहन की आरसी व बीमा की कॉपी मिली जिनको चैक किया गया तो उक्त आरसी व बीमा घटनास्थल पर खडी हुई गाडी के होना पाया गया जिसमें बीमा होल्डर का नाम व मोवाइल न० मिला जिस पर मोवाइल न० पर वार्ता की गई तो वताया कि मेरा रिस्तेदार विकास मेरी गाडी को अपने साथ लेकर गया था। आरसी होल्डर से मृतक के परिजनो का मोवाइल न० प्राप्त किया जाकर मृतक विकास के परिजनो को घटना के बारे में सूचित किया गया एवं गाडी में मिली आरसी व बीमा को नियमानुसार जप्त किया गया दिनांक 30.10.2024 को एक तहरीरी रिपोर्ट हस्तलिखित श्री जितेन्द्रसिह पुत्र लक्ष्मणसिह जाति राजपूत उम्र 40 साल निवासी सांथा थाना अछनेरा जिला आगरा (यूपी) ने बमुकाम अस्पताल करौली पर इस आशय की पेश की कि दिनांक 29.10.2024 को मेरा वेटा विकाश पुत्र बधू दीक्षा देवी दोनो दिन में दिन के करीब 1.00 बजे चमन, विकाश, दीक्षा तीनों कुक थला मन्दिर व दवा लेने गये थे गाडी न. RJ-14 5C -8446 से गये थे चमन हमारे घर 4 दिन से रह रहा था विकास के पास मो. 9917828308था दीक्षा के पास भी मो. 7818862039 था विकाश गाडी चलाना नही जानता था चमन ही उसे गाडी चलाना सिखा रहा था उस दिन चमन ही गाडी चलाकर ले गया था मेरी विकाश के न. 4 बजे साम को फौन किया उठाया नही फिर हमने लगातार फोन किया नम्वर बन्द आ रहा था रात को 8 बजे हमारे घर वाले नम्बर 9548477266पर वाटसऐप पर चार फोटो आये थाली कैलादेवी भवन का फोटो आया था मैसेज भी आया अभी करौझली में लेकिन बात नहीं कर रहा था बाद में कोई बात नही हुई आज दिनांक 30.10.2024 को मासलपुर थाने से गाडी मालिक को फोन किया गाडी मालिक का फोन हमें आया उन्होने बताया गाडी में जो लडका लडकी थे उनको घअना हो गई है हमारे नम्बर उसने पुलिस को दिये तब हमारी बात पुलिस वालो से हुई उन्होने बताया लडका लडकी दोनो को गोली मार दी है और उनकी मृत्यु हो गई है तुम करौली आ जाओ में अपने परिवार रिस्तेदारो के साथ करौली आया जहां पर मेरे लडके विकाश पुत्र वधू दीक्षा की लाश मिली थी जिन को गोली लगी थी और मृत्यु हो गई थी विकास और दीक्षा को चमन लेके आया है वो कही नही मिला है नही दोनो के माबाईल मिले है मेरे वेटे विकाश ओर मेरी पुत्र वधू दीक्षा की हत्या कर दी है चमन, कुनाल और उसके सहयोगियो पर हत्या का शक है। इत्यादि पर अभियोग 225/2024 धारा 103 (1) बीएनएसमें दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
वारदात का उदेश्य :- मृतक विकाश के एक लडकी से एवं मृतका दीक्षा के गांव के एक लडके से अवैध सम्बन्ध थे, जिनको लेकर मृतक की माँ ललिता उर्फ लालो सामाज में घर परिवार की बेइज्जती होने व सामाज से बेदखल होने की बात को लेकर हमेशा चिन्तित रहती थी। माँ ललिता द्वारा कई बार मृतक विकाश व उसकी पत्नि दीक्षा के अवैध सम्बन्धो को रंगे हाथो पकड लिया। ललिता द्वारा पुत्र वधु मृतका दीक्षा को ताने दिये गये एवं पुत्र विकास को समझाया, मगर मृतका दीक्षा व मृतक विकाश अपनी हरकतो से बाज नही आये तो मृतक विकास की मॉ ललिता उर्फ लालो द्वारा पुत्र वधू और पुत्र को जान से खत्म करने की योजना अपने भाई रामबरण के साथ मिलकर बनाई गई जिसे रामबरण ने वारदात को अन्जाम दिया।
इस तरह रचा षडयंत्र :- मृतक विकाश की मॉ ललिता उर्फ लालो ने अपने भाई रामबरण के साथ मिलकर अपने पुत्र विकाश व पुत्र बधु दीक्षा को मारने का षडयंत्र रचा था। ये दोनो पिछले दो महिने से दोनो को मारने हेतु षडयन्त्र प्लान कर रहे थे, प्लान के तहत इन्होने कई बार विकास एवं दीक्षा को एक्सीडेन्ट एवं पानी में डुबोकर मारने का प्लान बनाया ।
हत्या की खुलासा करने वाली टीम सदस्य
- श्री अनुज शुभम वृत्ताधिकारी वृत करौली।
- श्री ताराचन्द पु०नि० थानाधिकारी कैलादेवी मय टीम
- श्री नीरज कुमार उ०नि० थानाधिकारी मासलपुर मय टीम
- श्री महेश कुमार मीना उ०नि० थानाधिकारी सूरौठ मय टीम
- श्री धारा सिंह उ०नि० प्रभारी डीएसटी करौली मय टीम
- श्री जिलय सिंह हैडकानि0 50 प्रभारी साईबर सैल करौली
- श्री मनीष कुमार कानि0 238 साईबर सैल करौली।