आगरा में संजय प्लेस की जगह अब खंदारी में बनेंगे आधार कार्ड, 3 नवंबर से शुरू

आज देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड एक अति महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट ही नहीं, बल्कि प्रत्येक सरकारी योजना में लाभ लेने के लिए पहली शर्त है। आगरा जनपद में भी सरकार द्वारा कई आधार कार्ड एवं उसमें संशोधन करने के लिए केंद्रों को संचालित किया जा रहा है। जिसमें पोस्ट ऑफिस, बैंक एवं संजय प्लेस में विशेष केंद्र है।

संजय प्लेस के इस केंद्र को खंदारी में स्थानांतरित कर दिया गया है। खंदारी में अब यह केंद्र 3 नवंबर से शुरू हो जाएगा। इस केंद्र में सुबह नौ से शाम 5.30 बजे तक आधार कार्ड बनने के साथ आधार कार्ड में संशोधन करा सकेंगे। खंदारी चौक में स्थित नए केंद्र में सभी आधार सेवाएं उपलब्ध होंगी।

नया पता – आधार सेवा केंद्र बिल्डिंग नंबर- एम 808, ग्राउंड फ्लोर, खांदारी चौक सर्विस रोड एन एच -2, नियर महिंद्रा कोचिंग एण्ड सागर रत्ना रेस्टुरेंट, आगरा, उत्तर प्रदेश – 282002 संपर्क सूत्र :- 05624001771

आधार सेवा केंद्र के ऑपरेशन मैनेजर श्री शिव मिश्रा ने बताया कि सभी उम्र वर्ग के नए आधार पंजीयन, पुराने आधार में नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, फिंगरप्रिंट, रेटीना इत्यादि का सुधार मात्र सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क 50 एवं 100 रूपये में किया जायेगा। अभी आधार सेवा केंद्र आगरा में 3 नवम्बर से ऑफलाइन अपॉइंटमेंट पर कार्य किया जायेगा, जिसमें आधार कार्ड का संपर्क सूत्र 0562- 4001771

बताया गया है कि नये आधार सेवा केंद्र में अभी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा अगले 10 दिनों तक उपलब्ध नहीं रहेगी। खंदारी स्थित नए केंद्र का उद्घाटन जिलाधिकारी आगरा एवं अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) के द्वारा उद्घाटन के बाद ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *