आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने एक बार फिर वेब रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ा दी है। इस बार सिर्फ दो दिन का समय दिया गया है। यह डेट 7वीं बार बढ़ाई है। स्टूडेंट्स 8 और 9 नवंबर को नए रजिस्ट्रेशन के साथ ही जो छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, वो अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं। इसके बाद ही छात्र संबंधित कॉलेजों की साइट पर अपने मनपसंद कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने स्नातक एवं परास्नातक के लिए वेब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू की थी। अंतिम तिथि छठवीं बार बढ़ाई गई थी। पहले अंतिम तिथि 20 सितंबर तय थी। फिर 15 अक्टूबर तक छात्रों को मौका दिया गया। 6 बार मौका देने के बाद भी 60 हजार सीटें खाली रह गई हैं। 1.50 लाख छात्रों के वेब रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
जिन कॉलेजों में सीटें खाली रह गई हैं, उनके साथ उन महाविद्यालयों को भी लाभ होगा जिनकी संबद्धता का विस्तारण बाद में हुआ है। उन्हें भी इससे प्रवेश का मौका मिल सकेगा। जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किसी और सब्जेक्ट में कराया हो और कॉलेज ने एडमिशन किसी और सब्जेक्ट में दे दिया हो, तो ऐसे छात्र भी कोर्स सही करा सकते हैं।