आरबीएस में छात्राओं के लिए करियर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन

आगरा। राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय के व्यावहारिक व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग एवं भारतीय कंपनी सचिव संस्थान आगरा चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्राओं के लिए “करियर अवेयरनेस एंड काउंसलिंग प्रोग्राम ” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं छात्र-छात्राओं को उनके सुखद भविष्य एवं कैरियर संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री भरत हसानी ,जो की कंपनी सचिव संस्थान के आगरा चैप्टर के सबसे युवा अध्यक्ष रहे हैं , उन्होंने छात्र-छात्राओं को कंपनी सचिव एवं अन्य क्षेत्रों में करियर के अवसरों के बारे में बहुत ही रोचक तरीके से विस्तार से बताया। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के ऑफिसर इंचार्ज श्री आशीष तिवारी ने कंपनी सचिव परीक्षा एवं उसमें प्रवेश की पूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर प्रोफेसर मृदुला सिंघल , प्रोफेसर प्रतिमा गुप्ता, महाविद्यालय के मुख्य प्रानुशासक डॉक्टर संजीव पाल सिंह , मनिंदर कौर , डॉ आनंद पाराशर, डॉक्टर काजल बंसल एवं डॉ रमा साहू की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । कार्यक्रम का संचालन विभाग के प्रभारी प्रोफेसर मनुकांत शास्त्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर कंपनी सचिव संस्थान की ओर से प्राचार्य जी को संस्थान की अंतरराष्ट्रीय पत्रिका भेंट की गई। प्राचार्य जी ने इस बात पर विशेष प्रसन्नता जाहिर की , कि श्री भरत हसनी इसी महाविद्यालय के छात्र रहे हैं । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने अपनी शंकाओं का निवारण किया तथा संस्थान से आए हुए विशेषज्ञों से कैरियर संबंधी अनेक सवाल पूछे और अपनी जिज्ञासा शांत की। कार्यक्रम का समापन अतिथियों को धन्यवाद देकर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *